सड़क हादसे में घायल की गयी जान गुरुवार को हुई थी सड़क दुर्घटना

टिकारी : चितौखर गांव के पास विगत गुरुवार को हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल युवक की मौत की खबर जैसे ही मिली लोग आक्रोशित हो गये और सड़क पर उतर गये. टिकारी-कुर्था मार्ग में मऊ ओपी क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह से ही आक्रोशित लोग चितौखर के पास सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 2:59 AM

टिकारी : चितौखर गांव के पास विगत गुरुवार को हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल युवक की मौत की खबर जैसे ही मिली लोग आक्रोशित हो गये और सड़क पर उतर गये. टिकारी-कुर्था मार्ग में मऊ ओपी क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह से ही आक्रोशित लोग चितौखर के पास सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.

इससे सड़क के दोनों ओर बसों व ट्रकों की लंबी कतारे लग गयी, जिससे आवागमन बाधित हो गया. मालूम हो कि गुरुवार को चितौखर निवासी महेश यादव को गांव के ही पास एक बाइक ने धक्का मार दिया था. इसमें महेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इधर, शुक्रवार को आवगमन बाधित होने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली मौके पर मऊ व टिकारी थाने की पुलिस, एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी नागेंद्र सिंह, टिकारी थानाध्यक्ष उमेश चंद्र, मऊ ओपी प्रभारी संत लाल सिंह सहित कई अधिकारी वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.

अधिकारियों ने पीड़ित परवार को आपदा राहत कोष से मदद का भरोसा दिया. अधिकारियों ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्योष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिये. इधर, आक्रोशित लोगों ने बताया कि पिछले माह हुए सडक दुर्घटना में मृतक के भाई की मौत हो गई थी, जिसे कार्यालय की ओर से पारिवारिक लाभ योजना की राशि नहीं मिलने से लोग काफी आक्रोशित थे. शुक्रवार को पारिवारिक लाभ योजना तथा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मिलने वाली राशि परिजनों को दी गयी. इस मौके पर सीओ अनिता भारती, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि शालिग्राम यादव, सहित कई लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर मामला शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version