बुलंद हौसले व जज्बे का बेहतरीन प्रदर्शन

बोधगया : बीएमपी-तीन के ग्राउंड में पासिंग आउट परेड में शामिल 370 जवानों की टुकड़ी ने शुक्रवार को परेड के माध्यम से ही बुलंद हौसले व जज्बे का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों व अधिकारियों का मन मोह लिया. बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय के साथ ही मगध के आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव, डीआइजी विनय कुमार, एसएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 3:18 AM

बोधगया : बीएमपी-तीन के ग्राउंड में पासिंग आउट परेड में शामिल 370 जवानों की टुकड़ी ने शुक्रवार को परेड के माध्यम से ही बुलंद हौसले व जज्बे का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों व अधिकारियों का मन मोह लिया. बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय के साथ ही मगध के आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव, डीआइजी विनय कुमार, एसएसपी राजीव मिश्रा समेत दर्शक दीर्घा में मौजूद जवानों के परिजन व अन्य अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जवानों का हौसला बढ़ाया. इस बीच मैदान के बाहर की जा रही आतिशबाजी भी परेड में शामिल जवानों को उत्साहित कर रही थी. अपने संबोधन में डीजी श्री पांडेय ने भी बेहतरीन परेड की सराहना की.

पासिंग आउट परेड में बुलंद हौसले व जज्बे का बेहतरीन प्रदर्शन.

Next Article

Exit mobile version