विभाग के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं जवान : गुप्तेश्वर पांडेय
बीएमपी के डीजी ने कहा, अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था संधारण में सिपाहियों की भूमिका अहम शराबियों व शराब के धंधेबाजों को सबक सिखाने की लें शपथ बोधगया : बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) तीन के मुख्यालय परिसर में शुक्रवार की सुबह ट्रेनिंग प्राप्त कर पास आउट होनेवाले 370 जवानों को संबोधित करते हुए बीएमपी के डीजी […]
बीएमपी के डीजी ने कहा, अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था संधारण में सिपाहियों की भूमिका अहम
शराबियों व शराब के धंधेबाजों को सबक सिखाने की लें शपथ
बोधगया : बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) तीन के मुख्यालय परिसर में शुक्रवार की सुबह ट्रेनिंग प्राप्त कर पास आउट होनेवाले 370 जवानों को संबोधित करते हुए बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पुलिस विभाग में सिपाही ही सबसे महत्वपूर्ण अंग होते हैं. डीजीपी, डीजी, डीआईजी व अन्य पदाधिकारियों की वाहवाही तभी होती है, जब उनके सिपाही बेहतर परफॉर्मेंस करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी नजर में सिपाही ही सबसे महत्वपूर्ण हैं व अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था संधारण में सिपाहियों की भूमिका ही अहम होती है. डीजी श्री पांडेय ने कहा कि अमूमन गरीब का बेटे ही सिपाही में भर्ती होता है, किसी अरबपति या करोड़पति का बेटा नहीं.
इस कारण यहां से पास आउट होनेवाले सभी जवानों से मेरी अपील है कि आप यह शपथ लें कि अकारण किसी गरीब व्यक्ति (ठेले वाले, रिक्शा वाले आदि) पर बल का प्रयोग नहीं करेंगे. आज यह भी शपथ लें कि शराबी व शराब के धंधेबाजों को हर हाल में सबक सिखायेंगे व शराब के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाने की दिशा में काम करेंगे. डीजी ने पासिंग आउट परेड में शानदार प्रदर्शन के लिए जवानों को बधाई दी.
उन्होंने जवानों से उम्मीद जतायी कि योगदान देने के बाद लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे व उनकी मदद करेंगे. इस मौके पर जवानों ने शानदार तरीके से परेड की व बीएमपी-वन गोरखा बटालियन के 27 कमांडों ने बेहतरीन करतब दिखा कर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के तरीके दिखाये. इससे पहले डीजी श्री पांडेय ने पास आउट होनेवाले सभी जवानों को कर्तव्य-निष्ठा का पालन करने की शपथ दिलायी. पासिंग आउट परेड के निरीक्षण में मगध के आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव, डीआईजी विनय कुमार, एसएसपी राजीव मिश्र व बीएमपी तीन के समादेष्टा विनोद कुमार मंडल की मौजूदगी ने जवानों का हौसला बढ़ाया. सभी अतिथियों को बीएमपी तीन के समादेष्टा ने मेमेंटो, शाल व बुके भेंट कर सम्मानित किया. पासिंग आउट परेड में जवानों के परिजन भी मौजूद थे.
जनवरी 2016 से ले रहे थे ट्रेनिंग : बीएमपी-तीन के मुख्यालय में 19 जनवरी 2016 से ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे 371 जवानों का 11 मई 2018 को पासिंग आउट परेड कराया गया व उन्हें अब बीएमपी की अलग-अलग कंपनियों में योगदान करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. हालांकि, इनमें से एक जवान सिपाही नंबर 197 आकाश कुमार की पिछले 26 मार्च को नवादा में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी थी. इस कारण शुक्रवार को 370 जवान ही पास आउट हो सके. पास आउट होनेवालों में बीएमपी-एक (पटना) के 80, बीएमपी-सात (कटिहार) के 171, बीएमपी- 15(बगहा) के 119 जवान शामिल थे. इनमें से कमांडो की ट्रेनिंग प्राप्त बीएमपी-वन (गोरखा बटालियन) के 27 जवान भी आज पास आउट हुए. पासिंग आउट परेड के बाद सभी जवानों को डीजी ने पांच दिनों की छुट्टी की स्वीकृति प्रदान की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.