साफ-सफाई कराने के लिए तोड़ दी नाली और भूल गये दुरुस्त करना
मुफस्सिल मोड़ से पहले सड़क किनारे नाली सफाई के लिए की गयी खुदाई गया : मुफस्सिल मोड़ से पहले सड़क किनारे नाली सफाई के लिए की गयी खुदाई से लोग परेशान हैं. नगर निगम की इस लापरवाही से आसपास के लोग खासा परेशान है. सबकुछ जान कर भी निगम के अफसर अनजान बने हैं. नाली […]
मुफस्सिल मोड़ से पहले सड़क किनारे नाली सफाई के लिए की गयी खुदाई
गया : मुफस्सिल मोड़ से पहले सड़क किनारे नाली सफाई के लिए की गयी खुदाई से लोग परेशान हैं. नगर निगम की इस लापरवाही से आसपास के लोग खासा परेशान है. सबकुछ जान कर भी निगम के अफसर अनजान बने हैं. नाली सफाई के कई दिनों से निकल कर रखे गये सिल्ट रविवार को हटा लिया गया, लेकिन वहां की गयी खुदाई व नाली को अबतक दुरुस्त नहीं किया जा सका है. इससे वहां से आने-जानेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते एक माह से नाली की खुदाई कर उसे दुरुस्त करना भूल गया है. समस्या को दूर करने की गुहार वार्ड 52 के पार्षद से भी की गयी पर उन्होंने मौका मुआयना करना भी अबतक उचित नहीं समझा है. सड़क किनारे खुदाई के बाद नाली का पानी सड़क पर जमा हो गया है. सड़क पर नाली का पानी भरा है.
पैदल आने-जाने वालों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाली से सटे मकान मालिकों व दुकानदारों का निकलना दुश्वार हो गया है. घर से निकलते ही वाहनों के गुजरने पर नाली के पानी के छिटें राहगीरों के ऊपर पड़ते हैं. ऐसी स्थिति में गाड़ी चालक व पैदल चलनेवालों के बीच मारपीट की नौबत तक आ जाती है. लोगों ने मांग की है कि नगर निगम के अधिकारी जांच कर नाली मरम्मत करवाएं. मांग करनेवालों में मंटू सिंह, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, सुल्तान, बैजू प्रसाद व श्रीकांत सिंह शामिल हैं.