जेईई एडवांस की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स दें ध्यान
गया : विद्या मंदिर क्लासेस के सीनियर मैथेमैटिक्स फैकल्टी विजय श्रीवास्तव ने जेईई मेन 2018 में सफल होनेवाले विद्यार्थियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि पहली बार लड़कियों के लिए 14 फीसदी सीट आरक्षित है. इस कारण लड़कियों के लिए यह एक बहुत ही सुनहरा मौका है. जेईई एडवांस की परीक्षा नजदीक है. […]
गया : विद्या मंदिर क्लासेस के सीनियर मैथेमैटिक्स फैकल्टी विजय श्रीवास्तव ने जेईई मेन 2018 में सफल होनेवाले विद्यार्थियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि पहली बार लड़कियों के लिए 14 फीसदी सीट आरक्षित है. इस कारण लड़कियों के लिए यह एक बहुत ही सुनहरा मौका है. जेईई एडवांस की परीक्षा नजदीक है. अभिभावकों को अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को जेईई एडवांस की परीक्षा को लेकर टिप्स देते हुए बताया है कि तनाव मुक्त होकर रहें, तभी ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल कर सकते हैं. पहली बार जेईई एडवांस की परीक्षा सीबीटी मोड में होगा. जेईई एडवांस की वेबसाइट पर छह मोक टेस्ट उपलब्ध हैं. सभी छात्र इसका उपयोग अभ्यास के लिए कर सकते हैं और उसमें जो भी गलती करें, उसे अगले टेस्ट में बेहतर करने की कोशिश करे. अगर किसी छात्र को कंप्यूटर में कोई समस्या अाये तो तुरंत परीक्षक को बताएं. आइआइटी ने यह प्रोविजन दिया है कि इस स्थिति में विद्यार्थी को तुरंत दूसरा टर्मिनल दिया जायेगा. साथ ही साथ जितना भी समय का नुकसान होगा, उसका अतिरिक्त समय दिया जायेगा. जिससे विद्यार्थी को पूरा 180 मिनट मिल सके. उन्होंने बताया है कि इस परीक्षा का टाइम सुबह नौ से 12 बजे और दोपहर दो से पांच बजे होगी. इस कारण घर पर भी इसी टाइम पर पढ़ने की आदत डालें और दिन में सोने से बचें. ज्यादा थ्योरी पढ़ने के बजाय ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों काे हल करें. सारे बेसिक परिभाषा और फार्मूला रिवाइज कर लें. कोई भी नयी थ्योरी और नयी किताब नहीं पढ़ें. बल्कि जो भी पिछले दो साल में पढ़ा है उसे बार-बार रिवाइज करें. आइआइटी-जेईई के पुराने साल के पेपर जरूर हल करें. उन्होंने बताया है कि परीक्षा के कम से कम एक सप्ताह पहले से रात में पूरी नींद लें और सुबह जल्दी ही उठने की आदत डालें. परीक्षा के एक दिन पहले प्रवेश पत्र अपने पास रख लें और उस पर लिखे हुए निर्देशों को पढ़ कर उचित तैयारी कर लें. साथ ही परीक्षा केंद्र देख लें. परीक्षा के दिन निर्धारित समय से पहले पहुंचे. परीक्षा शुरू होने पर विद्यार्थी अपने परीक्षक द्वारा बताये गये कंप्यूटर पर जाएं और जांच कर लें कि स्कीन पर आपका नाम और फोटो सही है या नहीं. आपका लॉगइन आइडी पहले से भरा होगा और पासवर्ड आपको भरना होगा, जाे कि आपकी जन्मतिथि होगी, जिसको भरने का फारमेट भी उसमें होगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा में किसी भी सरप्राइज के लिए तैयार रहें. जैसा पिछले वर्ष कॉमन मैचिंग में तीन कॉलम थे. साथ ही निर्देशों को बहुत ध्यान पूवर्क पढ़ें.