Advertisement
शेरघाटी में छापा, दो टिकट दलाल पकड़ाये
गया : सीआइबी की टीम ने शेरघाटी ब्लॉक परिसर में बने टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर छापेमारी कर दो टिकट दलालों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार युवकों की पहचान रोशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुअारा के रहनेवाले पप्पू कुमार व तुबड़ी गांव के मो. शहबाज अंसारी के रूप में की गयी है. दोनों […]
गया : सीआइबी की टीम ने शेरघाटी ब्लॉक परिसर में बने टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर छापेमारी कर दो टिकट दलालों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार युवकों की पहचान रोशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुअारा के रहनेवाले पप्पू कुमार व तुबड़ी गांव के मो. शहबाज अंसारी के रूप में की गयी है. दोनों युवक शेरघाटी टिकट रिजर्वेशन काउंटर के पास टिकट की दलाली करते थे. रेल यात्रियों को 500 रुपये अधिक लेकर टिकट दिया करते थे.
इस संबंध में सीआइबी इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि आये दिन रेल यात्रियों की शिकायत मिल रही थी कि शेरघाटी के पास अधिक दाम पर दलालों द्वारा टिकट बेचा जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर शेरघाटी टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर सोमवार की सुबह छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रिजर्वेशन काउंटर के पास से दो युवकों को रेल टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया.
आरोपित के पास से टिकट व पैसा बरामद : सीआइबी इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से रेल टिकट व पैसा बरामद किया गया है. दोनों युवक आपस में दोस्त है. दोनों लड़का दूसरे लोगों के आइडी प्रूफ पर रेल टिकट खरीद कर अधिक दामों पर बेचा करता था. ट्रेनों में भीड़ रहने के कारण लोगों को वेटिंग टिकट मिल रहा था. लेकिन, दोनों युवक रेल यात्रियों को कन्फर्म टिकट बना कर अधिक दाम पर बेचा करता था.
पहले गया रेलवे स्टेशन पर करता था टिकट दलाली : एक साल पहले दोनों युवक गया रेलवे स्टेशन पर टिकट दलाली करता था. आरपीएफ की लगातार छापेमारी दोनों युवक गया रेलवे स्टेशन छोड़ कर भाग गया था. दोनों युवक पहले डेल्हा में एक किराया के मकान में रह कर गया में टिकट दलाली का काम करता था. लेकिन, कुछ महीने से शेरघाटी रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट दलाली का काम शुरू कर दिया था.
क्या कहते हैं सीआइबी इंस्पेक्टर
इस संबंध में सीआइबी इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि गया, विष्णुपद, बोधगया, शेरघाटी सहित अन्य रिजर्वेशन काउंटर पर छापेमारी की जायेगी. इसके लिए एक टीम गठित की जायेगी. उन्होंने बताया कि टीम गठित करने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी से बातचीत की गयी है. जल्द ही आरपीएफ व सीआइबी की टीम मिल कर एक स्पेशल टीम गठित करेगी. उक्त टीम टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट दलालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement