19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने निरीक्षण में पकड़ीं कई खामियां

इमामगंज : डीएम अभिषेक सिंह ने डुमरिया,इमामगंज व बांकेबाजार प्रखंडों में राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवण व समीक्षा के लिए बुधवार को डुमरिया प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. वह डुमरिया प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक के पूर्व इमामगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों […]

इमामगंज : डीएम अभिषेक सिंह ने डुमरिया,इमामगंज व बांकेबाजार प्रखंडों में राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवण व समीक्षा के लिए बुधवार को डुमरिया प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. वह डुमरिया प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक के पूर्व इमामगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की.
डीएम ने कहा कि इमामगंज, डुमरिया, बांकेबाजार, आमस, डोभी, बाराचट्टी व फतेहपुर को विशेष रूप से विकसित करने की आवश्यकता है, ताकि इन सुदूरवर्ती प्रखंडों का विकास किया जा सके व क्षेत्र के नवयुवकों को विकास से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में संभावना की तलाश की जा रही है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो पावर प्लांट लगाने की कोशिश की जायेगी. इधर, जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदार के द्वारा बनाये जा रहे इमामगंज-सलैया मुख्य मार्ग में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत की.
इसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए सड़क की गुणवत्ता की जांच कराने की बात कही. क्षेत्र में पानी की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि लगातार जलस्तर नीचे खिसक रहा है. इसके कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर पंचायत स्तर से पेयजल समस्या दूर नहीं हो पा रही है तो पीएचइडी के द्वारा चयनित स्थान पर डीप बोरिंग करवा कर समस्या का समाधान किया जायेगा. प्रखंड कार्यालय में ही संचालित हो रहे कौशल विकास केंद्र एवं सीआरपीएफ कैंप का डीएम ने निरीक्षण किया.
केंद्र में उपस्थित बच्चों से डीएम ने कई प्रश्न पूछे. प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएम का काफिला पहुंचा. अस्पताल परिसर में ऑपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष, नवजात शिशु देखभाल कक्ष का निरीक्षण करते समय डीएम ने कई खामियां पकड़ीं, जिस पर स्वास्थ्यकर्मियों को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने दवा भंडार की गहनता से जांच की. इसके पूर्व प्रखंड के 17 पंचायतों में चल रहे जनवितरण प्रणाली की दुकानों, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय सहित सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की जांच पड़ताल के लिए जिला से आयी जांच कर्मियों की टीम को निर्देश देते हुए क्षेत्र में भेजा कि डुमरिया प्रखंड कार्यालय में चल रही समीक्षा बैठक के दौरान जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
इस मौके पर एसएसपी राजीव मिश्रा, एसडीओ उपेंद्र पंडित, आइपीएस सह इमामगंज डीएसपी सुशील कुमार, बीडीओ नंदकिशोर, सीओ शंभु मंडल, थानाध्यक्ष विनोद कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख फसीह अहमद, शंकर पासवान, मुखिया संघ अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ टीमन सिंह, उपप्रमुख संजय कुमार उर्फ बम सिंह, बृजनंदन प्रसाद, संजय चौबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें