profilePicture

आज से रखेंगे रमजान का रोजा, पहला रोजा खोलने का वक्त 6:28 बजे

पटना/गया : बुधवार को रमजानुल मुबारक का चांद दिखा. इमारत-ए-शरिया एवं खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ ने कर्नाटक, चेन्नई, असम और बेंगलुरु में चांद देखे जाने की तस्दीक की है. इसके साथ ही तरावीह की नमाज शुरू हो गयी. गुरुवार को रमजान का पहला इफ्तार छह बज कर 28 पर खोला जायेगा. इस बार 15 घंटे 35 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2018 5:40 AM
an image
पटना/गया : बुधवार को रमजानुल मुबारक का चांद दिखा. इमारत-ए-शरिया एवं खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ ने कर्नाटक, चेन्नई, असम और बेंगलुरु में चांद देखे जाने की तस्दीक की है. इसके साथ ही तरावीह की नमाज शुरू हो गयी. गुरुवार को रमजान का पहला इफ्तार छह बज कर 28 पर खोला जायेगा. इस बार 15 घंटे 35 मिनट का रोजा होगा.
आखिरी रोजा 15 घंटे 42 मिनट का होगा. चांद देखे जाने की खबर की बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. इसके बाद लोग सहरी में खाने के लिए बाजारों में उमड़ पड़े. लोगों ने सहरी के लिए खाने-पीने का सामान खरीदा. रमजान के पूरे एक माह में कुल पांच जुमे पड़ सकते हैं. 15 जून को अलविदा जुमे की नमाज अदा की जायेगी.
सजदे में झुकेंगे सिर, खुशियों में घुली मिठास : एक साल के बाद बुधवार को रमजानुल मुबारक मौका आया, तो खुशियों की चमक से कोना-कोना खिल उठा. सभी लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देने लगे. सभी मस्जिदों एवं कमेटी हॉलों में तरावीह की नमाज अदा की गयी. गुरुवार से खुशनुमा माहौल में मस्जिदें भी गुलजार होंगी. अपने खास लिबास में बड़ों के साथ बच्चों की टोलियां भी नमाज अदा करने पहुंचेंगे. रमजान में महीने भर इबादत से लोग जहां बुराइयाें से बचेंगे, वहीं इसका अच्छा असर फल बाजार से लेकर कपड़े की दुकान पर भी पड़ेगा.
रमजान में पड़ सकते हैं पांच जुमे : रमजान के आगाज के साथ ही लोग पूरे रोजे रखने की तैयारी में जुट गये हैं. इस बार रमजान के महीने में पांच जुमे पड़ सकते हैं. रमजान में आखिरी जुमा का खास महत्व है. अलविदा जुमा 15 जून को पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version