हड़ताल पर डटे रहे ऑटो चालक
सैरात कर का विरोध थानाध्यक्ष व अन्य वरीय अधिकारियों से की शिकायत खिजरसराय : अवैध रूप से सैरात कर की वसूली के विरोध में शुक्रवार को दूसरे दिन भी अधिकतर ऑटो चालक हड़ताल पर डटे रहे. शुक्रवार को काफी कम ऑटो ही चले, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सैकड़ों ऑटो चालकों ने […]
सैरात कर का विरोध थानाध्यक्ष व अन्य वरीय अधिकारियों से की शिकायत
खिजरसराय : अवैध रूप से सैरात कर की वसूली के विरोध में शुक्रवार को दूसरे दिन भी अधिकतर ऑटो चालक हड़ताल पर डटे रहे. शुक्रवार को काफी कम ऑटो ही चले, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सैकड़ों ऑटो चालकों ने खिजरसराय थाना प्रभारी से मिल कर शिकायत की कि खिजरसराय के बाना मोड़ पर ऑटो चालकों से अवैध रूप से सैरात कर के रसीद पर 10 रुपये लिये जा रहे हैं. ऑटो संघ का नेतृत्व जिला पार्षद अजय कुमार कर रहे थे.
इस मामले में स्थानीय अंचलाधिकारी ने भी खिजरसराय थाना में पहुंच कर विवाद को दूर करने की कोशिश की. इसके बाद ऑटो चालकों द्वारा सहमति बनी की तालाब के पास परती जमीन पर ऑटो लगाया जायेगा, जो रोड पर रहेगा उससे संवेदक वसूली करेंगे. इस मामले में ऑटो चालकों द्वारा अंचलाधिकारी से मांग की गयी कि आप लिखित रूप में दें कि सैरात कर में ऑटो से वसूली सरकारी नियमों के तहत हो सकती है. लेकिन, अंचलाधिकारी ने लिखित देने से इन्कार कर दिया.
अंचलाधिकारी भी इस मामले में अपना पल्ला झाड़ते दिखे. वहीं, ऑटो चालकों ने इस मामले में वरीय पदाधिकारी से शिकायत की है. इस मामले में भूमि सुधार उप समाहर्ता सलीम अख्तर ने भी अंचलाधिकारी अशोक सिंह को इस मामले को तत्परता से देखने का निर्देश दिया.
क्या होता है सैरात कर
सैरात कर वह कर है, जो फुटकर व्यवसायी और रेहड़ी खोमचेवाले से सरकारी जमीन पर कारोबार करने के एवज में वसूला जाता है. वहीं, ऑटो का रोड पर चलना ट्रैफिक कंट्रोल एक्ट के तहत आता है. इसी कारण ऑटो चालक इस कर का विरोध कर रहे हैं.