बिहार : अवैध शराब कारोबार के आरोप में थाना प्रभारी गिरफ्तार, रिश्वत के 1.16 लाख भी बरामद

गया : बिहार पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने अवैध शराब कारोबार के आरोप में आज एक थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया. राज्य में शराब पर प्रतिबंध है. चंदौती थाने के प्रभारी पंकज कुमार को शराब माफिया से मिले होने तथा अवैध शराब कारोबार को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 10:54 PM

गया : बिहार पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने अवैध शराब कारोबार के आरोप में आज एक थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया. राज्य में शराब पर प्रतिबंध है. चंदौती थाने के प्रभारी पंकज कुमार को शराब माफिया से मिले होने तथा अवैध शराब कारोबार को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

पुलिस महानिरीक्षक एनएच खान ने बताया कि पुलिस ने छापे के दौरान कुमार के आवास से एक लाख 16 हजार रुपये भी बरामद किये. खान ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि गया में कुछ पुलिसकर्मी अवैध शराब कारोबार में लिप्त हैं. उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस सूचना पर काम करने को कहा. कुमार को आज अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version