13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूसखोर थानाध्यक्ष फरार, शराब धंधेबाजों को रिश्वत लेकर छोड़ने के मामले में हुए थे गिरफ्तार

गया : शराब धंधेबाजों को रिश्वत लेकर छोड़ने के मामले में शनिवार की दोपहर एसएसपी राजीव मिश्रा ने चाकंद थानाध्यक्ष पवन कुमार को 1.16 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन जांच के दौरान डीएसपी-विधि व्यवस्था संजीत कुमार प्रभात के कार्यालय से थानाध्यक्ष फरार हो गये. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद […]

गया : शराब धंधेबाजों को रिश्वत लेकर छोड़ने के मामले में शनिवार की दोपहर एसएसपी राजीव मिश्रा ने चाकंद थानाध्यक्ष पवन कुमार को 1.16 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन जांच के दौरान डीएसपी-विधि व्यवस्था संजीत कुमार प्रभात के कार्यालय से थानाध्यक्ष फरार हो गये.
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद डीएसपी कार्यालय में चाकंद थानाध्यक्ष को रखा गया था. वहां से वह कैसे भागे, इसकी जांच की जा रही है. इसमें दोषी पाये जानेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि चाकंद थानाध्यक्ष पर केस दर्ज करने की जिम्मेदारी डीएसपी व बेलागंज के सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार को दी गयी थी.
थानाध्यक्ष फरार हुआ या फिर उसे भगा दिया गया यह स्पष्ट नहीं हो सका है.जानकारी के अनुसार, चार शराब धंधेबाजों को पकड़ने के बाद केस दर्ज नहीं करने और उनमें से दो धंधेबाजों को रिश्वत लेकर छोड़ने के आरोप में एसएसपी राजीव मिश्रा ने शनिवार दोपहर चाकंद थानाध्यक्ष पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही निलंबित भी कर दिया. रिश्वत मामले में चाकंद थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, चाकंद पुलिस ने चार शराब धंधेबाजों को शुक्रवार की देर रात भारी मात्रा में शराब व बोलेरो गाड़ी के साथ पकड़ा था. गन्नू बिगहा के रहनेवाले एक पंचायत के वर्तमान सरपंच की पैरवी पर गन्नू बिगहा के दो लोगों को डेढ़ लाख रुपये लेकर छोड़ने का सौदा थानाध्यक्ष से तय हुआ.
पता चला है कि पैसा लेकर थानाध्यक्ष ने दो धंधेबाजों को छोड़ भी दिया. इसके बाद किसी ने इस बात की सूचना एसएसपी को दे दी. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि चाकंद थानाध्यक्ष पवन कुमार को सूचना मिली थी कि बोलेरो से चाकंद के गन्नू बिगहा में शराब पहुंचायी जा रही है.
इस पर चांकद पुलिस ने एक एसआई को छापेमारी के लिए पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा. मौके पर एक गुमटी व उसकी बगल से शराब जब्त की गयी. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. शराब के साथ गाड़ी भी जब्त की गयी और सभी आरोपितों को थाना ले जाया गया. उन्होंने बताया कि इस बीच किसी ने सूचना दी कि दो शराब धंधेबाजों को पैसा लेकर थानाध्यक्ष द्वारा छोड़ दिया गया, जबकि वाहन चालक व एक अन्य को थाने में ही रखा गया है.
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने डीएसपी-विधि व्यवस्था संजीत कुमार प्रभात व पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार के साथ थाने में पहुंच कर गहन जांच की और थानाध्यक्ष के पास से 1.16 लाख रुपये जब्त किये. वहीं, दोपहर तक शराब जब्ती के मामले में कोई केस भी दर्ज नहीं किया गया था. गिरफ्तार थानाध्यक्ष के फरार होने के बाद कई तरह की चर्चाएं आम होती रहीं. थानाध्यक्ष के फरार मामले में कोई अधिकारी मुकदमा होने की पुष्टि नहीं कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें