दीवार पर एचआइवी लिख हो रहा इलाज
धनबाद : पीएमसीएच में वार्ड की दीवारों पर एचआइवी व हेपेटाइटिस लिख लिया गया है. इस बीमीरी के मरीजों को इसी नाम के नीचे वाले बेड पर भर्ती कराया जा रहा है. एचआइवी पीड़ितों के लिए काम करने वाली संस्था झारखंड नेटवर्क के सदस्यों ने इस पर गहरी नाराजगी जतायी है. शिकायत पीएमसीएच प्रबंधन से […]
धनबाद : पीएमसीएच में वार्ड की दीवारों पर एचआइवी व हेपेटाइटिस लिख लिया गया है. इस बीमीरी के मरीजों को इसी नाम के नीचे वाले बेड पर भर्ती कराया जा रहा है. एचआइवी पीड़ितों के लिए काम करने वाली संस्था झारखंड नेटवर्क के सदस्यों ने इस पर गहरी नाराजगी जतायी है. शिकायत पीएमसीएच प्रबंधन से की है. सदस्यों का कहना है कि इससे मरीज की गोपनीयता भंग हो रही है. इसकी शिकायत मानवाधिकार से भी की जायेगी.
सुप्रीम कोर्ट का गोपनीयता का है निर्देश : एचआइवी पीड़ितों की गोपनीयता को लेकर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा निर्देश है. किसी भी परिस्थिति में मरीज की पहचान सार्वजनिक नहीं करनी है. न ही उनके इलाज में किसी तरह का भेदभाव करना है.
पीड़िता का हुआ यूटेरस का ऑपरेशन : 20 दिनों से तड़पने के बाद कोडरमा की एचआइवी पीड़िता का ऑपरेशन हुआ. मरीज को देखने नेटवर्क के सदस्य पीएमसीएच आये, लेकिन यहां दीवार पर एचआइवी लिखा देख कर नाराज हो गये. बताया गया कि पीएमसीएच में मरीजों को साथ दोयम दर्जे का सलूक किया जा रहा है. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, सचिव सहित मानवाधिकार आयोग को करने की बात कही.