बिहार : अपराजिता सम्मान समारोह में 11 महिलाओं को प्रोत्साहन
गया : विपरीत परिस्थितियों से लड़ कर समाज में अलग पहचान बनानेवाली नारी शक्ति के सम्मान के लिए रविवार की शाम गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में प्रभात खबर द्वारा अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसएसपी राजीव मिश्रा ने किया, जबकि सीआरपीएफ के कमांडेंट निशिश कुमार, सीआरपीएफ […]
गया : विपरीत परिस्थितियों से लड़ कर समाज में अलग पहचान बनानेवाली नारी शक्ति के सम्मान के लिए रविवार की शाम गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में प्रभात खबर द्वारा अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसएसपी राजीव मिश्रा ने किया, जबकि सीआरपीएफ के कमांडेंट निशिश कुमार, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट मोती लाल सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे. कार्यक्रम में 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह के पश्चात कार्यक्रमस्थल पर प्रख्यात बॉलीवुड सिंगर मो अजीज ने अपने साथी कलाकारों के साथ अपनी आवाज के जादू से उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया. मो अजीज को सुनने के लिए गांधी मैदान स्थित स्टेडियम में जन समूह उमड़ पड़ा. महिलाओं व पुरुषों के साथ ही युवाओं की टोली देर रात तक गीत-संगीत का लुत्फ उठाती रही.
हालांकि, सिविल लाइंस थाने की पुलिस की मौजूदगी के कारण भीड़ में अनुशासन बरकरार रहा व लोग बड़े ही आनंद के साथ गीत-संगीत की दुनिया में गोते लगाते रहे. लोगों ने मोहम्मद अजीज जैसे नामचीन गायक का गया में कार्यक्रम देने के लिए प्रभात खबर का धन्यवाद किया. सर्वत्र लोगों ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की है.
सम्मान पाकर गौरवान्वित हुईं सीवान की अपराजिताएं
सीवान : रविवार को सामाजिक सरोकार के तहत प्रभात खबर व वास्तु बिहार की ओर से नगर के जेपी चौक स्थित आदर्श वीएम मध्य परिसर में अपराजिता महिला सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से सीवान का नाम राज्य और देश भर में स्थापित करनेवाली महिलाओं को प्रभात खबर ने सम्मानित किया. इन अपराजित महिलाओं ने खेल, कला, सामाजिक सेवा, प्रशासनिक, स्वास्थ्य और शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य किया है. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सीजेएम अरविंद कुमार सिंह, प्रभारी डीएम विद्या भूषण चौधरी, नगर पर्षद अध्यक्ष सिंधु सिंह व डीईओ चंद्रशेखर राय, धनंजय सिंह, मुन्ना शाही, अनुराधा गुप्ता, संजीव मिश्रा, डॉ शरद चौधरी ने किया. इस दौरान अतिथियों ने बारी बारी से अपराजिता सम्मान से महिलाओं को सम्मानित किया.
जिन्होंने अपनी बुद्धि,चातुर्य, कर्मठता व अथक प्रयासों के माध्यम से समाज में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया है. इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवियित्री डॉ.कविता काले, डॉ रूची चतुर्वेदी, तुषा शर्मा, डॉ सरिता शर्मा तथा संज्ञा तिवारी अपने काव्यपाठ से दर्शकों को अभिभूत किया. समारोह में बतौर सीजेएम अरविंद कुमार सिंह, प्रभारी डीएम विद्या भूषण चौधरी ने कहा कि हम सभी इस मौके पर आज यह संकल्प लें कि महिलाओं के सम्मान की इबारत लिखेंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रायोजक के रूप में इंडो गल्फ सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट सीवान, सांसद ओम प्रकाश यादव, राजीव कुमार सिंह, सुभाष कुमार शाही, असगर अली, मंसूर आलम, श्रीराम कृष्ण मिशन हाई स्कूल, भगवान बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, डॉन बास्को स्कूल, दक्ष स्कूल ऑफ नर्सिंग ढेबर महाराजगंज, शिष्या पब्लिक स्कूल, इकरा पब्लिक स्कूल, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएट, इमानुएल मिशन हाईस्कूल, इमानुएल रेसिडेशिंयल स्कूल, बीबीसी पब्लिक स्कूल, वाहन जांच केंद्र, डिवाइन हॉस्पिटल, आदर्श मल्टी स्पेशलिएटी सेंटर, श्री गंगा सेल्स शामिल रहें.मौके पर कई लोग मौजूद रहें.