Advertisement
समर कैंप में ओड़िशा के लोक नृत्य की सीखेंगे बारीकियां
इस दाैरान मनाेरंजक खेल का भी आयाेजन किया जायेगा. उन्हाेंने बताया कि यहां दिया जानेवाला प्रशिक्षण निशुल्क रहेगा. समर कैंप की शुरुआत गणेश वंदना नृत्य से की गयी. जादूगर बृजमाेहन ने कई हैरतअंगेज जादू दिखा कर बच्चाें व उपस्थित लाेगाें काे अपनी आेर आकर्षित किया. इस दाैरान मुख्य अतिथि ने कहा कि जब उनका बचपन […]
इस दाैरान मनाेरंजक खेल का भी आयाेजन किया जायेगा. उन्हाेंने बताया कि यहां दिया जानेवाला प्रशिक्षण निशुल्क रहेगा. समर कैंप की शुरुआत गणेश वंदना नृत्य से की गयी. जादूगर बृजमाेहन ने कई हैरतअंगेज जादू दिखा कर बच्चाें व उपस्थित लाेगाें काे अपनी आेर आकर्षित किया. इस दाैरान मुख्य अतिथि ने कहा कि जब उनका बचपन था, किलकारी जैसी संस्था नहीं थी. आप बड़े साैभाग्यशाली है कि आपके साथ किलकारी है. इसका लाभ लें. इसकी सृजनात्मक क्षमताआें काे पहचानें आैर आगे बढ़ें. इस माैके पर किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक वेद प्रकाश, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शाेभा कुमारी, सहायक लेखा पदाधिकारी लालबाबू राम व अन्य प्रशिक्षक माैजूद थे.
समर कैंप में दी जा रहीं काेर्स से अलग कई जानकारियां
गया. जैन समाज के सहयाेग से चलाये जा रहे सर्वाेदय विद्यासागर पाठशाला अपने स्थापना वर्ष से लगातार बच्चों को शिक्षा देते आ रही है. पाठशाला की स्थापना 2005 में की गयी थी. स्कूल की ओर से इस वर्ष चलाये जा रहे समर कैंप का रविवार काे संपन्न हो गया.
हर क्षेत्र में अव्वल आये बच्चाें काे किया गया पुरस्कृत : श्रीमती सेठी ने बताया कि समर कैंप के दाैरान बच्चाें काे हर राेज विभिन्न प्रकार के गेम, झूला, स्वीमिंग के इंतजाम किये गये थे. उन्हें मेहंदी, याेग, चित्रकला, रंगाेली, नृत्य कला, दिव्य घाेष व संस्कार शिविर के माध्यम से संस्कार की जानकारी दी गयी. पाठशाला की शिक्षिकाएं मंजू काला, माेनिका अजमेरा, नीलम बड़जात्या, अंजना जैन, कुसुम काशलीवाल, ऊषा काशलीवाल, संध्या काला, डॉ सुमन जैन आदि ने समर कैंप में बढ़ चढ़ कर मदद की. मेहंदी में बबीता गंगवाल, चित्रकला में साेनाली सेठी, याेगा में मधुकांत काला, दिव्य घाेष में धीरज काला, नृत्य कला में आर्यन एंड ग्रुप राहुल जी का काफी सहयाेग मिला. समर कैंप से समापन माैके पर हर क्षेत्र से एक-एक चयनित बच्चाें काे सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया. समर कैंप से सभी बच्चाें काे सांत्वना पुरस्कार व मेडल दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement