चार दिनों से दहशत में जी रहा शहर का एक परिवार

गया : शहर के अंदर बैरागी मुहल्ले के शर्मा कॉलोनी में रह रहे रेलवे के कर्मचारी (ग्रुप डी) महेंद्र राम का परिवार पिछले चार दिनों से दहशत में जी रहा है. जुर्म सिर्फ इतना है कि मुहल्ले के शराबी बदमाश लड़कों की गुस्ताखी को हजम नहीं कर पाना. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम मुहल्ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 3:59 AM
गया : शहर के अंदर बैरागी मुहल्ले के शर्मा कॉलोनी में रह रहे रेलवे के कर्मचारी (ग्रुप डी) महेंद्र राम का परिवार पिछले चार दिनों से दहशत में जी रहा है. जुर्म सिर्फ इतना है कि मुहल्ले के शराबी बदमाश लड़कों की गुस्ताखी को हजम नहीं कर पाना. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम मुहल्ले का पोटू नामक युवक शराब के नशे में महेंद्र राम के घर के बाहर से गुजर रहा था.
घर के बाहर महेंद्र राम की बेटी पुष्पा व अन्य बैठी थीं. पोटू नशे की हालत में पुष्पा का पैर पकड़ने लगा. वह उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश कर ही रही थी कि महेंद्र राम वहां पहुंच कर पोटू को ऐसा करने से मना करने लगे. इसके बाद पोटू ने महेंद्र राम की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान महेंद्र राम का बेटा भी पहुंच गया और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.
इसकी शिकायत डेल्हा थाने में की गयी और पुलिस ने छानबीन भी की. लेकिन बदमाश लड़कों का मनोबल इतना बढ़ गया कि शनिवार व रविवार को भी महेंद्र राम के घर के बाहर गाली-गलौज की. सोमवार को इन बदमाश लड़कों ने तो हद ही कर दी और हाथों में सरेआम कट्टा लहराते हुए महेंद्र राम के घर पर गाली-गलौज करते हुए पथराव किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोटू के भाई पिंटू को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया व घर पर पथराव करने के मामले में महेंद्र राम ने डेल्हा थाने में फिर से मामला दर्ज कराया. हालांकि, पुलिस की पकड़ से अन्य लड़के फिलहाल बाहर हैं व पीड़ित परिवार दहशत में जी रहा है. महेंद्र राम की बेटी पुष्पा ने बताया कि घर पर पथराव करने वालों में कट्टे के साथ पोटू के साथ ही पप्पू , करण, बंटी भी पहुंचे थे. इससे पहले शुक्रवार को राजाराम, छोटू व प्रमोद नामक युवक के खिलाफ मारपीट करने का मामला डेल्हा थाने में दर्ज कराया था. डेल्हा के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के नशे में पोटू के भाई पिंटू को अरेस्ट किया गया है व मामला दर्ज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version