आमस में टोल प्लाजा कर्मियों से 25 लाख रुपये लूटे, दो गिरफ्तार

दो अपराधी फरार हथियार, बाइक व 10.36 लाख रुपये बरामद शेरघाटी/आमस : गया जिले के आमस बाजार स्थित पीएनबी बैंक के सामने बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियार दिखा कर टॉल प्लाजा के कर्मचारियों से 25 लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 5:12 AM

दो अपराधी फरार हथियार, बाइक व 10.36 लाख रुपये बरामद

शेरघाटी/आमस : गया जिले के आमस बाजार स्थित पीएनबी बैंक के सामने बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियार दिखा कर टॉल प्लाजा के कर्मचारियों से 25 लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की़ इस बीच, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को लूटी गयी रकम में से 10.36 लाख रुपये, पिस्तौल, कारतूस व बाइक के साथ गिरफ्तार कर
आमस में टोल प्लाजा…
लिया. दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, हथियारबंद चारों अपराधी दो बाइकों पर सवार होकर आये थे. शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे टॉल प्लाजा इंचार्ज राम निवास, कर्मचारी चंद्र नयन प्रसाद व अनिल कुमार अपनी कार को बैंक के सामने रोक कर 25 लाख रुपये से भरा बैग लेकर उतरे, तो अपराधियों ने रिवॉल्वर के बल पर बैग छीन लिया.
इस पर वहां आसपास मौजूद लोगों ने चोर-चोर का हल्ला किया, तो अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलायी और भाग गये. वहीं, लूट की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने दो अपराधियों को 10.36 लाख रुपये, पिस्तौल, कारतूस व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अतरी के शुभम कुमार व वजीरगंज के पिंकू कुमार के रूप में की गयी है.
रुपये फेंकते भाग रहे थे अपराधी
अपराधी भागते समय पैसा फेंकते हुए भाग रहे थे, ताकि उनका पीछा कर रहे लोग पैसों को लूटने में लग जायें और उन्हें सुरक्षित निकलने का मौका मिल जाये. इस संबंध में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इतनी बड़ी रकम ले जाते वक्त टोल प्लाजा से न तो थाने को सूचना दी गयी, न ही प्लाजा पर तैनात किसी गार्ड को साथ लाया गया. ऐसे में इस बात की भी जांच की जा रही है कि बिना सुरक्षा इंतजाम के टॉल प्लाजा के कर्मचारी बैंक के लिए क्यों निकले? दोषी पाये जानेवालों पर भी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल से भागने में सफल रहे दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version