दिग्घी तालाब में फेंका नाली निर्माण का मलबा

गया : सरकार की ओर से तालाबों के सौंदर्यीकरण की योजना बनायी जा रही है. दूसरे ओर निगम के ठेकेदार ही तालाबों को भरने में लगे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, शहर के वार्ड नंबर 37 स्थित रहमान मियां गली में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत साढ़े पांच लाख रुपये से नाली, ढक्कन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 6:54 AM
गया : सरकार की ओर से तालाबों के सौंदर्यीकरण की योजना बनायी जा रही है. दूसरे ओर निगम के ठेकेदार ही तालाबों को भरने में लगे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, शहर के वार्ड नंबर 37 स्थित रहमान मियां गली में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत साढ़े पांच लाख रुपये से नाली, ढक्कन व सड़क का निर्माण कराया गया है. लोगों का कहना है कि नाली निर्माण के लिए की गयी खुदाई से निकले मलबा को ठेकेदार ने दिग्घी तालाब में फेकवा दिया है.
कुछ मलबा को मुहल्ले के ही खाली जमीन में डाल दिया गया है. लोगों ने बताया कि नाली का निर्माण करने में ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं एस्टिमेट के अनुसार नाली, ढक्कन व सड़क भी नहीं बनाये गये हैं. एक तरफ दिग्घी तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार द्वारा दो करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है. दूसरी तरफ ठेकेदार द्वारा तालाब भरने का काम किया गया है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
इधर वार्ड पार्षद सारिका वर्मा ने कहा कि ठेकेदार ने मनमाने ढंग से काम किया है. कई बार कहने पर ठेकेदार जवाब देते हैं कि जितना काम किया है उतना ही पैसा लेंगे. दिग्घी तालाब में मलबा फेंकने को कई बार मना किया गया है. लेकिन, ठेकेदार ने किसी की नहीं सुनी. इतना ही नहीं सड़क, नाली व ढक्कन का निर्माण एस्टिमेट के अनुसार नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version