ट्रक की चपेट में आने से दिव्यांग की मौत

डोभी : अनियंत्रित ट्रक ने शौच करने जा रहे दिव्यांग को कुचल दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह पांच बजे पंचरतन पंचायत के वार्ड नंबर 10 के निवासी भोला बढ़ई शौच के लिए बड़की पोखर जा रहे थे. इसी क्रम में मडहा गांव से एक ट्रक तेज रफ्तार में आ रही थी, जिसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 6:58 AM
डोभी : अनियंत्रित ट्रक ने शौच करने जा रहे दिव्यांग को कुचल दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह पांच बजे पंचरतन पंचायत के वार्ड नंबर 10 के निवासी भोला बढ़ई शौच के लिए बड़की पोखर जा रहे थे. इसी क्रम में मडहा गांव से एक ट्रक तेज रफ्तार में आ रही थी, जिसे चालक द्वारा नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण भोला को कुचल दिया. इसमें भोला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ग्रामीण ट्रक की ओर दौड़े लेकिन तब तक चालक ट्रक ले कर फरार हो गया.
पुलिस के हस्तक्षेप से शुरू हुई गाड़ियों की आवाजाही
ट्रक चालक की पहचान मडहा निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र बौना यादव के रूप में की गयी. ज्ञात हो कि मृतक के एक भाई हैं, जो बाहर रहते हैं. मृतक यहां अकेले रहते थे. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. जाम की खबर सुन थानाध्यक्ष रविभूषण दल–बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पेास्टर्माटम के लिय मगध मेडिकल कॉलेज भेजा. वहीं, मृतक का चचेरा भाई राजू बढ़ाई ने ट्रक चालक बौना यादव पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. पुलिस ने ट्रक को मोहनपुर थाना क्षेत्र के डंगर से जब्त कर लिया परंतु चालक फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version