हत्या के आरोपितों के घर पर चस्पा किया इश्तेहार

गया : शहर के व्हाइट हाउस मुहल्ले में दो भाइयों की बेरहमी से पिटाई के बाद एक की हुई मौत मामले में बुधवार को पुलिस ने आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया है. इश्तेहार में कहा गया कि आरोपित बगैर विलंब किये हुए पुलिस के समक्ष समर्पण कर दें. समर्पण नहीं किये जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 6:42 AM
गया : शहर के व्हाइट हाउस मुहल्ले में दो भाइयों की बेरहमी से पिटाई के बाद एक की हुई मौत मामले में बुधवार को पुलिस ने आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया है. इश्तेहार में कहा गया कि आरोपित बगैर विलंब किये हुए पुलिस के समक्ष समर्पण कर दें. समर्पण नहीं किये जाने की स्थिति में पुलिस कोर्ट से अनुमति लेकर आरोपितों के घरों की कुर्की करेगी.
सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि मारपीट कर हत्या के मामले में पांचों आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चस्पा किया गया है. बावजूद पुलिस आरोपितों के संबंधित ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट में कुर्की जब्ती के लिए आवेदन दिया जायेगा.
गौरतलब है कि 21 मई की शाम को नबील अहमद खान के घर पर हमला कर नबील व बॉब अहमद खान को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद दोनों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था. जहां दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. पटना में इलाज के दौरान नबील ने दम तोड़ दिया था. नबील की मौत की खबर की भनक लगते ही मृतक के परिजनों व शुभचिंतकों ने सड़क को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया था. रोड जाम कर रहे लोगों को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. वहीं पुलिस अबतक एक अज्ञात आरोपित को ही पकड़ सकी है. सभी नामजद फरार बताये जाते हैं. नबील के परिजनों ने रामपुर थाने में शाहरूख, अब्दुल्लाह अंसारी, सोहैल अंसारी, शाहनवाज, शब्बू समेत छह नामजद व अन्य पर मारपीट कर हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version