गया जंक्शन पर मोबाइल फोन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

गया : गया रेल पुलिस की टीम व आरपीएफ ने गया रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्मों से पांच मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पांच युवक गया रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मोबाइल चोरी कर भागने रेह थे. इसी बीच रेल यात्रियों ने शोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 6:49 AM
गया : गया रेल पुलिस की टीम व आरपीएफ ने गया रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्मों से पांच मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पांच युवक गया रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मोबाइल चोरी कर भागने रेह थे. इसी बीच रेल यात्रियों ने शोर मचाया.
हल्ला सुन कर प्लेटफॉर्म पर तैनात जवानों ने पांच चोरों को पकड़ लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के रहनेवाले रामानंद प्रसाद का लड़का राजेश कुमार, मानपुर प्रखंड क्षेत्र के पटवाटोली के रहनेवाले सलीम खान का लड़का गुड़्डू खान, रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा मुहल्ले के रहनेवाले कलाम खान का लड़का अकबर, धनबाद के रहनेवाले सुया अंसारी व मोहम्मद सगीर के बेटा मोहम्मद गुड़्डु के रूप में की गयी है.
रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित रेल यात्रियों के मोबाइल चोरी करनेवाले युवकों के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. गौरतलब है कि बीती 20 मई को गया रेलवे स्टेशन पर 24 मोबाइल के साथ एक युवक और मोबाइल फोन दुकान के संचालक को गिरफ्तार किया गया था. आरोपितों ने अपना अपराध कबूल करते हुए पुलिस को बताया है कि सभी लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर चोरी करते थे.
सभी युवक डेल्हा में किराये के मकान में रहते थे : रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवक डेल्हा मुहल्ले में किराये के मकान में रहते थे. इन लोग प्लेटफॉर्म नंबर नौ व एक नंबर प्लेटफॉर्म पर चोरी का घटना का अंजाम दिया करता था. चोर चोरी कर डेल्हा व वागेश्वरी गुमटी की ओर भागने में सफल हो जाते थे.
पटना में बेचते थे चोरी के मोबाइल फोन : रेल थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्मों, पार्टिको, टिकट घर, पुरुष प्रतीक्षालय व महिला प्रतीक्षालय में मोबाइल चोरी करता था. अलग-अलग गुट बना कर चोरी की घटना का अंजाम दिया करता था. चोरों ने पुलिस को बताया किया गया रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी कर पटना के गोलघर के पास मोबाइल बेचने का काम करते थे. युवकों ने बताया कि चोरी के मोबाइल फोन को पांच सौ से लेकर दो हजार रुपये में बेच दिया करते थे.
क्या कहते हैं रेल एसपी
इस संबंध में रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल चोर के खिलाफ गया रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जंक्शन पर ट्रेन आने के समय प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती करें.ताकि, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकें. उन्होंने कहा कि आरपीएफ के जवानों से भी सहयोग लेने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version