छतों की बाउंड्री गिरने से चार घायल रात में आंधी-बारिश के दौरान हुआ हादसा
घर पर मलबा गिरने व दुकान पर दीवार गिरने से चार लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान गया : शहर में दो जगहों पर छतों की बाउंड्री गिरने से चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात तेज बारिश व आंधी से शहर के दुर्गाबाड़ी मुहल्ले में विजय गुप्ता के […]
घर पर मलबा गिरने व दुकान पर दीवार गिरने से चार लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान
गया : शहर में दो जगहों पर छतों की बाउंड्री गिरने से चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात तेज बारिश व आंधी से शहर के दुर्गाबाड़ी मुहल्ले में विजय गुप्ता के घर की छत पर दी गयी बाउंड्री बगल वाली छत पर गिर गयी व कुछ मलबा बगल में रह रहे चार मजदूरों के करकट वाली छत पर भी गिरी. करकट में सोये शेरघाटी थाना क्षेत्र की बेला पंचायत के देवनपुर गांव के रहनेवाले संतोष यादव, विजय यादव, सोनू यादव व अभय यादव घायल हो गये. इसके साथ ही बगल वाले मकान पर मलबा गिरने से करीब दो लाख रुपये का सामान बर्बाद हो गया. इधर, चौक किरण सिनेमा के बगल में राय साहब के फाटक के ऊपर बनी दीवार बगल की एक बैटरी व एसी दुकान पर गिर गयी. इसमें करीब दो लाख रुपये का सामान नष्ट होने की बात सामने आ रही है.
आंधी-तूफान से बिजली बाधित
परैया. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम आयी तेज आंधी पानी से विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने से यहां के ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा परैया के जेई निखिल कुमार ने बताया की तेज आंधी-पानी के कारण गुरारू और रफीगंज के बीच हाइ टेंशन तार में खराबी आने के कारण प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है. कई जगह खराब इंसुलेटर को बदला जा चुका है. उसके बाद भी लोड नहीं ले पा रहा है. विद्युत विभाग के कर्मी सुबह से खराबी खोजने में लगे हुए है. बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीणों को भीषण गर्मी का दंश झेलना पड़ रहा है.