जमीन विवाद में रोशनगंज के युवक को मारी गोली

बांकेबाजार (गया) : शेरघाटी-इमामगंज मुख्य मार्ग पर रोशनगंज थाना क्षेत्र के प्राणपुर (सोनपुर) गांव के पास अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोलियों से जख्मी कर दिया. घायल को गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 4:08 AM

बांकेबाजार (गया) : शेरघाटी-इमामगंज मुख्य मार्ग पर रोशनगंज थाना क्षेत्र के प्राणपुर (सोनपुर) गांव के पास अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोलियों से जख्मी कर दिया. घायल को गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि घायल युवक इमामगंज थाना क्षेत्र के परसिया गांव का शिव नारायण प्रसाद बताया जा रहा है और वह रानीगंज में साइकिल की दुकान चलाता है. उन्होंने बताया कि घायल युवक का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा है.

जमीन विवाद में…
इसी सिलसिले में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय शेरघाटी से हाजिरी लगाने के बाद वह अपने गांव लौट रहा था. इसी बीच पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सोनपुर मोड़ के पास शिवनारायण प्रसाद को गोली मार दी. शिवनारायण को एक गोली बांह में लगी, जिससे वह लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गया. गिरने के बाद जब वह छटपटाने लगा, तो अपराधियों ने अपनी बाइक रोक कर उसका हेलमेट निकाल कर सिर में भी गोली मार कर शेरघाटी की ओर फरार हो गये. इस मामले में रोशनगंज थाना क्षेत्र के भलुहार गांव से अनिरुद्ध प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पत्नी ने दर्ज करायी छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मामला पूरी तौर से जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. घायल की पत्नी मीना देवी के बयान पर रोशनगंज थाने में छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
जान मारने की दी थी धमकी
बताया जाता है कि शिव नारायण प्रसाद का झगड़ा गांव के ही कुछ लोगों से जमीन के मामले में चल रहा है. उसी जमीन का मामला शेरघाटी कोर्ट में चल रहा है. पहले भी इस मामले में शिव नारायण का गांव में ही विवाद हो चुका था. इस दौरान ही विवाद करनेवाले लोगों ने शिवनारायण को जान मारने की धमकी दी थी. घटना की खबर सुन कर परसिया गांव में परिजनों के बीच कोहराम मच गया. शेरघाटी से गया रेफर करने के बाद पुलिस अपने साथ घायल को लेकर मगध मेडिकल अस्पताल पहुंची. उसके बाद परिजन वहां पहुंचे और शिवनारायण को बेहतर इलाज के लिए पटना ले गये.
बांकेबाजार थानाध्यक्ष ने कराया अस्पताल में भर्ती
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी सबसे पहले बांकेबाजार थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंच कर तड़प रहे शिवनारायण को आनन-फानन में अपने वाहन में लाद कर अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घायल युवक को मेडिकल कॉलेज से भी बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली चलने की घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया और दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लग गयीं. किसी को कुछ समझ में आता, उससे पहले ही अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version