23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब डाॅक्टर ही नहीं, तो क्यों कराया जाता है रजिस्ट्रेशन

गया : प्रभावती अस्पताल की खराब व्यवस्था की वजह से अब मरीजों का विश्वास भी यहां से उठने लगा है. महिलाएं इलाज नहीं कराना चाहती हैं. शनिवार को एक महिला ने यहां की कुव्यवस्था से नाराज हो कर रजिस्ट्रेशन की पर्ची फाड़ दी और चली गयी. जानकारी के मुताबिक, डोभी की रहनेवाली कविता कुमारी शनिवार […]

गया : प्रभावती अस्पताल की खराब व्यवस्था की वजह से अब मरीजों का विश्वास भी यहां से उठने लगा है. महिलाएं इलाज नहीं कराना चाहती हैं. शनिवार को एक महिला ने यहां की कुव्यवस्था से नाराज हो कर रजिस्ट्रेशन की पर्ची फाड़ दी और चली गयी. जानकारी के मुताबिक, डोभी की रहनेवाली कविता कुमारी शनिवार को इलाज कराने प्रभावती अस्पताल में पहुंची.
उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद उन्हें पता चला कि अस्पताल में कोई महिला चिकित्सक नहीं है. इस पर यह महिला मरीज नाराज हो गयी. उन्होंने रजिस्ट्रेशन पर्ची वहीं फाड़ कर फेंक दिया और कहा कि महिलाओं के अस्पताल में महिला डाॅक्टर ही नहीं है, तो फिर रजिस्ट्रेशन क्यों कराया जाता है. उन्होंने कहा कि कैसे एक महिला सहज होकर पुरुष डाॅक्टर से अपनी समस्याएं साझा कर सकती हैं.
इसके बाद कविता अस्पताल से चली गयी. यह यहां की रोज की कहानी हो चुकी है. अस्पताल में चिकित्सकों की कमी ने यहां से मरीजों का भरोसा खत्म कर दिया है. अभी अस्पताल की एक मात्र महिला चिकित्सक डाॅ शंकुतला नाग इन दिनों छुट्टी पर हैं. एेसे में मरीज भी यहां आना नहीं चाहते.
एक माह से नहीं हैं एनस्थीसिया के डॉक्टर
अस्पताल में पिछले एक महीने से एनस्थीसिया के डाॅक्टर नहीं हैं. इससे मई में यहां एक भी प्रसव आॅपरेशन नहीं हुआ. अप्रैल में भी मात्र 12 आॅपरेशन ही हुए थे. इंडोर में मरीजों की संख्या की बात करें, तो जून की पहली तारीख को यहां इंडोर में एक भी मरीज नहीं मिला, दो जून को तीन-चार मरीजों को भर्ती कराया गया. अस्पताल में एक महीने से एनस्थीसिया डाॅक्टर के नहीं रहने की विभाग को कोई फिक्र नहीं है. अस्पताल अधीक्षक से लेकर सिविल सर्जन तक ने विभाग को पत्र लिख कर अपना पल्ला झाड़ लिया है. क्षेत्रीय उपनिदेशक डाॅ विनय कुमार यादव के मुताबिक वह भी विभाग के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.
बीडीओ को सीओ का भी मिला कार्यभार
प्रखंड सह अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिला समाहर्ता के पत्रांक-1607 के निर्देशानुसार वजीरगंज अंचल कार्यालय के दैनिक व वित्तीय कार्यों के निष्पादन के लिए बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह को अधिकृत किया गया है.
काम में तेजी लाने का निर्देश : वजीरगंज प्रखंड के सभी गांवों में जलछाजन योजना के अंतर्गत तमाम आहर पोखर के रखरखाव के लिए मिट्टी कटाई व पक्का निर्माण कार्य तेजी से करने निर्देश दिया गया है. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक अवधेश कुमार सिंह के अथक प्रयास से मिल रही सफलता से किसानों के बीच खुशी की लहर दौड़ रही है. प्रखंड के प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता व आरजेडी नेताओं ने विधायक को धन्यवाद देते हुए प्रखंड के विकास कार्य को लेकर व्याप्त सक्रियता के प्रति बधाई दी है. खुशी व्यक्त करने वालों में कुमार रुपेंद्र प्रताप, तपेश्वरपुरी, कृष्णा यादव सहित अन्य लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें