आधुनिक तकनीक से खेती कर पाएं अधिक लाभ: बीएओ
मानपुर : नौरंगा पंचायत भवन में रविवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप सिंह की देखरेख में किसान चौपाल लगा. चौपाल में आये हुए किसानों को बीएओ ने कहा कि वे अपने खेतों में आधुनिक मशीन से खेती करें. इससे मजदूरी पर होने वाले खर्च की बचत होगी. फसलों की लागत कम पड़ेगी. अपने खेतों में […]
मानपुर : नौरंगा पंचायत भवन में रविवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप सिंह की देखरेख में किसान चौपाल लगा. चौपाल में आये हुए किसानों को बीएओ ने कहा कि वे अपने खेतों में आधुनिक मशीन से खेती करें. इससे मजदूरी पर होने वाले खर्च की बचत होगी. फसलों की लागत कम पड़ेगी. अपने खेतों में फसल चक्र अपनाएं.
खेती करने से आज के युवा भाग रहे हैं. खेती को लोग घाटे का सौदा बताते हैं. लेकिन, अब सरकार आपके साथ है. फसल का उचित मूल्य मिलेगा. इस मौके पर जिला पर्षद सदस्य रिंकी देवी ने कहा कि किसानाें के साथ किसी तरह की परेशानी आती है तो वह उनकी परेशानी को हल करने में पहल करेंगी. मौके पर गोरेलाल, दिलीप कुमार, प्रमोद सिंह, दीपक कुमार, विवेक सिंह ने काला बिल्ला लगा कर चौपाल में भाग लिया. चौपाल में किसान मोहम्मद गालिब, पंकज कुमार, विकास कुमार, मुरारी कुमार, प्रमोद प्रसाद, खुशबु देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.