नीतीश कुमार के विचार को लोगों तक पहुंचाने में जुटा जदयू
खिजरसराय : खिजरसराय बाजार के भामाशाह इंस्टीट्यूट में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें पार्टी की ओर से जून में आयोजित युवा संकल्प सम्मेलन में जाने को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई. चर्चा के क्रम में प्रखंड जदयू अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद ने कार्यकर्ता को बताया कि खिजरसराय के धुरा पर से वाहन खुलेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं […]
खिजरसराय : खिजरसराय बाजार के भामाशाह इंस्टीट्यूट में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें पार्टी की ओर से जून में आयोजित युवा संकल्प सम्मेलन में जाने को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई. चर्चा के क्रम में प्रखंड जदयू अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद ने कार्यकर्ता को बताया कि खिजरसराय के धुरा पर से वाहन खुलेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल हों.
सम्मेलन में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं के लिए वाहन शाम चार बजे खिजरसराय के धुरा पर से जायेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रमणि प्रसाद ने की. इस मौके पर मुन्ना कुमार मयंक,रामलखन प्रसाद, राकेश कुमार फहत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
बाराचट्टी. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सहित राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही अन्य योजनाओं की समीक्षा को लेकर शोभ बाजार में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में चर्चा हुई कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गांव मुहल्लों को विकास से परिपूर्ण कर देना है. मगर कार्य में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. वहीं अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर महेंद्र प्रसाद, देवनारायण यादव, विजय सिन्हा, गुलाबचंद प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे.
बेलागंज. प्रखंड युवा जदयू इकाई की बैठक अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चंद्रदीप सभागार में हुई. इसमें प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें पंकज शर्मा, अंजनी कुशवाहा,मो राजा हसन को उपाध्यक्ष, अभिषेक उर्फ टोनी गुप्ता, प्रमोद कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा को महासचिव, रजनीश कुमार, अभयानंद कुमार, संगठन सचिव, मधेश कुमार, सोहैल अंसारी, विनीत शर्मा, अनिल कुमार सचिव, मोहित कुमार त्रिपाठी प्रवक्ता, विद्या सागर को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड प्रभारी रविशंकर कुमार ने सभी को पांच जून के कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं. इसके लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा सरकार व संगठन के माध्यम से कई योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाने काम कर रहे हैं. इसलिए हम सभी संगठनों से युवाओं को जोड़ कर दोनों नेताओं के हाथ को मजबूत बनाने का प्रयास करें. युवा जदयू बिहार व केंद्र सरकार से युवाओं की समस्याओं के निदान के लिए युवा आयोग के गठन की मांग करता है. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह ने की. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अलख निरंजन, महासचिव श्याम दीप, निर्भय कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
शेरघाटी. जदयू की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को प्रोफेसर अरविंद कुमार के आवास पर हुई. इस दौरान महिला प्रकोष्ठ, व्यावसायिक व महादलित प्रकोष्ठ का पुनर्गठन कर नये सिरे से इसका गठन करने का निर्णय लिया गया. आगामी छह जून से पंचायत स्तर पर आम जनों की समस्याओं से संबंधित प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता रूबरू होंगे. इसके साथ ही आगामी पांच जून को पटना में होनेवाले युवा जदयू सम्मेलन में 50 कार्यकर्ताओं को भेजने व व्यासायिक प्रकोष्ठ के बैनर तले प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में एक प्रशिक्षण का निर्णय लिया गया. बैठक में विधायक डा. विनोद प्रसाद यादव, राजेश कुमार, संजय गुप्ता, रामस्वरुप स्वर्णकार, राजेश गुप्ता, रामलखन प्रसाद, विष्णुदेव प्रजापति सहित अन्य लोग शामिल थे.
कोंच. आंती के महादलित टोला में रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करमचंद दास ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ जदयू जिला युवा अध्यक्ष कमलेश शर्मा के स्वागत के साथ किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने आगामी पांच जून को पटना में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं और आम ग्रामीणों से अनुरोध करते हुए कहा कि नीतीश सरकार गरीबों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है.
उनके द्वारा युवाओं को राजनीति में भागीदारी दी जा रही है. उनकी सोच को मजबूती देने के लिए पांच जून के कार्यक्रम में भाग लें. श्री शर्मा ने कार्यक्रम के बाद प्रखंड के मोक, कोंच, कनौदी, आंती, मुंडेरा सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. उक्त कार्यक्रम में उनके साथ जदयू महासचिव धनंजय शर्मा, जिला प्रवक्ता राजेश कुमार, राजीव सिंह, पवन सिंह, पिंटू शर्मा, मनोज दास सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
गुरारू. गुरारू बाजार के परैया रोड में स्थित जदयू कार्यालय में रविवार को नव मनोनीत जदयू के प्रखंड युवा अध्यक्ष देवनंदन प्रसाद दांगी का स्वागत किया गया. इस दौरान सात निश्चय योजना, बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर चर्चा की गयी. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव शर्मा, सूर्यकांत नारायण, विजय प्रसाद, सीताराम मिस्त्री, रामरती देवी, सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.