हर प्रखंड से हाे 300 एमटी गेहूं की खरीद : डीएम
गया : समाहरणालय सभाकक्ष में गेहूं की खरीद को लेकर मंगलवार काे बैठक हुई. बैठक में डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि 30 जून तक 5000 मीटरिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करना है. जिस प्रखंड में व्यापार मंडल कार्यरत है, वहां व्यापार मंडल द्वारा गेहूं की खरीद की जायेगी और जिस प्रखंड में […]
गया : समाहरणालय सभाकक्ष में गेहूं की खरीद को लेकर मंगलवार काे बैठक हुई. बैठक में डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि 30 जून तक 5000 मीटरिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करना है. जिस प्रखंड में व्यापार मंडल कार्यरत है, वहां व्यापार मंडल द्वारा गेहूं की खरीद की जायेगी और जिस प्रखंड में व्यापार मंडल नहीं है वहां के एक पैक्स का चयन किया गया है.
उन्होंने कहा कि पैक्स के आसपास के जो किसान तैयार हैं, उनसे पैक्स अध्यक्ष समन्वय स्थापित कर लें और प्रखंडवार जो 200 से 300 एमटी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसकी प्राप्ति कर लें.
उन्होंने कहा कि जिले की उपलब्धि अन्य जिले से बेहतर होनी चाहिए. सभी पैक्सों को व्यापार मंडल को सहयोग करने का निर्देश दिया गया. जिला सहकारिता पदाधिकारी को अपने स्तर पर इसका दैनिक पर्यवेक्षण(देखरेख) करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रखंड में भंडारण की समस्या नहीं है. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी यतींद्र किशाेर कुशवाहा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकुर, सभी प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, व्यापार मंडल व पैक्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे.