11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का कैरियर फेयर आज, छात्र-छात्राओं को सुनहरा मौका

गया : 12वीं के बाद सभी विद्यार्थी अपने कैरियर को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. उच्च शिक्षा के लिए किस विषय का चुनाव करें जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद हो. देश में कई प्रकार की यूनिवर्सिटी स्थापित है. बच्चे किस यूनिवर्सिटी में बीटेक, मेडिकल, एमबीए व अन्य व्यावसायिक कोर्स अच्छे हैं व उनका कोर्स […]

गया : 12वीं के बाद सभी विद्यार्थी अपने कैरियर को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. उच्च शिक्षा के लिए किस विषय का चुनाव करें जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद हो. देश में कई प्रकार की यूनिवर्सिटी स्थापित है. बच्चे किस यूनिवर्सिटी में बीटेक, मेडिकल, एमबीए व अन्य व्यावसायिक कोर्स अच्छे हैं व उनका कोर्स फी, इन्फ्रास्ट्रक्चर कैसा है कुछ समझ नहीं पाते हैं.
इन्हीं सभी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रभात खबर कैरियर एंड एजुकेशन फेयर का आयोजन 06 व 07 जून को गर्व रेजिडेंसिया में करने जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार की सुबह साढ़े 11 बजे मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ बिमल प्रसाद सिंह करेंगे. इसमें बच्चे अपने अभिभावकों के साथ सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक विभिन्न कोर्सों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. यहां से ही अपना एडमिशन व सीट भी सुरक्षित करा सकते हैं. फेयर में डिप्लोमा, डिग्री, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मास्टर डिग्री व सभी आधुनिक व्यावसायिक कोर्सों की जानकारी यहां दी जायेगी.
12 वीं के बच्चों के लिए अलग से काउंटर
बुधवार को 12 वीं के रिजल्ट में सफल होनेवाले बच्चों के लिए अलग से एक काउंटर काउंसेलिंग के लिए तैयार किया गया है. यहां बच्चे आकर अपने आगे की पढ़ाई व डिग्रीके बारे में जानकारी ले सकेंगे.
ये कॉलेज रहेंगे फेयर में शामिल
प्रभात खबर कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा, एमिटी यूनिवर्सिटी, पटना, सेंचूरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, शोभित यूनिवर्सिटी, मेरठ, जेआइएस ग्रुप एजुकेशनल इनिशिएटिव, टेक्नो इंडिया ग्रुप (सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी),प्राइम एजुटेक (एमबीबीएस एडमिशन एक्सपर्ट), सरला-बिड़ला यूनिवर्सिटी, रांची, एनएसएचएम नॉलेज कैंपस, स्कूल ऑफ एयरोनॉटिक्स, दिल्ली, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़,बीआरसीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हरियाणा, एबेकस इंस्टीच्यूट इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, सिनर्जी ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज, ढेकनाल भुवनेश्वर, एरेना एनिमेशन, गया शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें