गया: अखिल भारतीय स्वर्णकार कारीगर संघ के तत्वावधान में गुरुवार को मखन टोली गली में आभूषण निर्माता दिलीप कुमार वर्मा के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया.
शोकसभा में दिलीप कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया गया. संघ के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
शोकसभा की अध्यक्षता राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू कुमार सोनी ने की. इस मौके पर संघ के सचिव जितेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष अनिल चोपड़ा, मिंटू कुमार सोनी, मुन्ना कुमार, सूरज प्रकाश, जयप्रकाश प्रसाद, अवध किशोर प्रसाद, रोहित, मनोज वर्मा, दीपक कुमार वर्मा, प्रसाद वर्मा, कारु वर्मा, जमुना प्रसाद व एस कादिर मौजूद थे.