नाबालिग से जोर-जबरदस्ती

गया: खिजरसराय थाने के बिंदौल गांव के रहनेवाले देवशरण महतो के घर में घुस कर उनकी नाबालिग बेटी के साथ गांव के एक युवक द्वारा जोर-जबरदस्ती करने का मामला गुरुवार को एएसपी अशोक कुमार सिंह के जनता दरबार में आया. बेटी को साथ लेकर आये देवशरण महतो व उनकी पत्नी गंगोत्री देवी ने एएसपी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 9:48 AM

गया: खिजरसराय थाने के बिंदौल गांव के रहनेवाले देवशरण महतो के घर में घुस कर उनकी नाबालिग बेटी के साथ गांव के एक युवक द्वारा जोर-जबरदस्ती करने का मामला गुरुवार को एएसपी अशोक कुमार सिंह के जनता दरबार में आया.

बेटी को साथ लेकर आये देवशरण महतो व उनकी पत्नी गंगोत्री देवी ने एएसपी को बताया कि सात मई की रात उनके गांव के रहनेवाले नंदू महतो के बेटे बिट्ट कुमार ने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की.

इसकी शिकायत नंदू महतो से की, तो वह अपने बेटे बिट्ट सहित अन्य परिजनों के साथ घर पर हमला कर दिया और पति-पत्नी को पीटा. दंपति ने बताया कि थाने में इसकी शिकायत की गयी तो पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया. एएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और खिजरसराय थानाध्यक्ष पंकज कुमार को अपने कार्यालय में बुलाया. एएसपी के निर्देश पर कार्यालय में ही प्राथमिकी दर्ज हुई और नाबालिग लड़की का मेडिकल टेस्ट व धारा 164 के तहत बयान कराने का निर्देश दिया.

बाप-बेटे हुए गिरफ्तार
एएसपी ने बताया कि इस मामले के आरोपित नंदू महतो व उनके बेटे बिट्ट कुमार को गुरुवार की शाम खिजरसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस मामले की छानबीन की जा रही है कि दोनों पक्षों के बीच किन कारणों से विवाद है.

Next Article

Exit mobile version