ट्राॅमा सेंटर बनाने के लिए एक बार फिर सांसद ने लिखा पत्र

गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल कैंपस में ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए सांसद हरि मांझी ने एक बार फिर से केंद्रीय स्वास्थ्य (राज्य) मंत्री अश्विनी चौबे को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि केंद्रीय मंत्री ने स्वयं अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद यहां अत्याधुनिक सुविधा देने और ट्राॅमा सेंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 6:32 AM
गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल कैंपस में ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए सांसद हरि मांझी ने एक बार फिर से केंद्रीय स्वास्थ्य (राज्य) मंत्री अश्विनी चौबे को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि केंद्रीय मंत्री ने स्वयं अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद यहां अत्याधुनिक सुविधा देने और ट्राॅमा सेंटर के निर्माण की घोषणा की थी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के पदाधिकारियों ने कई बार निरीक्षण किया. लेेकिन ट्राॅमा सेंटर पर अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में नये भवन का निर्माण कराया गया, लेकिन इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. सांसद ने मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि इन विषयों को लेकर मंत्रालय के स्तर पर क्या काम हो रहा है, उसकी जानकारी भी दी जाये. गौरतलब है कि सांसद ने इससे पहले भी ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों को कई बार पत्र लिखे हैं. वह हर कुछ महीने पर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर को लेकर सरकार को सचेत करते रहते हैं. इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डाॅ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ट्राॅमा सेंटर के निर्माण के लिए अखबारों के माध्यम से टेंडर निकाला गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे का काम होगा.

Next Article

Exit mobile version