टिकारी : पचमहला में शनिवार को राइस मिल का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर जदयू युवा प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि टिकारी इलाके में विकास से संबंधित कामकाज को लेकर वह लगातार गंभीर है. 10 सड़कों की डीपीआर तैयार करने की तैयारी हो रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास है कि गांव-गांव में विकास की गंगा बहे, इस कारण मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का शुभारंभ किया गया है. इसके अंतर्गत कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. सरकार का न्याय के साथ विकास करना ही लक्ष्य है. जनहित के हर कार्य को करने में समर्थ हूं. आगामी वित्तीय वर्ष में पंचमहला में सामुदायिक भवन का निर्माण करा दिया जायेगा. अध्यक्षता लाव पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष कृष्ण गोपाल उर्फ मंटू शर्मा,
सुरेश शर्मा, लाव पंचायत के मुखिया आशुतोष मिश्र उर्फ बुलेट बाबा, चैता पैक्स अध्यक्ष उदय सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य शंभु कुमार, प्रो चंद्रशेखर सिंह, विनोद यादव, रामाश्रय पासवान व किशोर यादव आदि मौजूद थे.