लंबे समय से नहीं किया गया है भुगतान भी 11 जून से अस्पतालों में बंद कर दी जायेंगी सेवाएं

गया : जिले के विभिन्न अस्पतालों में जेनरेटर सर्विस, साफ-सफाई, कपड़े की धुलाई व अन्य काम कर रही आउटसोर्सिंग एजेंसी ने 11 जून से स्थायी रूप से सभी काम बंद करने की घोषणा कर दी है. शनिवार को एजेंसी के प्रोपराइटर रणविजय सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष (डीएम) व सचिव (सिविल सर्जन ) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 5:57 AM

गया : जिले के विभिन्न अस्पतालों में जेनरेटर सर्विस, साफ-सफाई, कपड़े की धुलाई व अन्य काम कर रही आउटसोर्सिंग एजेंसी ने 11 जून से स्थायी रूप से सभी काम बंद करने की घोषणा कर दी है. शनिवार को एजेंसी के प्रोपराइटर रणविजय सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष (डीएम) व सचिव (सिविल सर्जन ) के कार्यालय में इस आशय का पत्र भेज दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि एजेंसी को गया में जुलाई 2014 में काम सौंपा गया था. करार जून 2017 में ही खत्म हो गया. बावजूद इसके एजेंसी से वैकल्पिक व्यवस्था का हवाला देते हुए काम लिया जा रहा है. इस संबंध मे एजेंसी ने कई काम करने में असमर्थता जतायी.

इनके बावजूद कुछ दिनों पहले बिना एजेंसी का पक्ष जाने जेनरेटर मद में हुए भुगतान को वापस वसूलने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी कर दिया. श्री सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि इस स्थिति में काम करना अब मुश्किल हो रहा है. ऐसे में 11 जून से स्थायी रूप से सभी काम बंद कर दिये जायेंगे. गौरतलब है कि इस आउटसोर्सिंग एजेंसी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया में 24 महीने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में 14 महीने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय में 13 महीने, जय प्रकाश नारायण अस्पताल में 10 महीने, प्रभावती अस्पताल में पांच महीने से भुगतान नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version