अाभूषण दुकान में घुस कर मारपीट, गहने लूटे
कलाली रोड में हुई विवाद मानपुर : मानपुर बाजार के कलाली रोड में रविवार की दोपहर बाइक सवार अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश हथियार के बल पर आभूषण दुकान के अंदर घुस गये व दुकानदार के साथ मारपीट कर गहने लूट ले गये. इस बात की जानकारी जब बाजार के लोगोें को मिली तो उनके जेहन […]
कलाली रोड में हुई विवाद
मानपुर : मानपुर बाजार के कलाली रोड में रविवार की दोपहर बाइक सवार अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश हथियार के बल पर आभूषण दुकान के अंदर घुस गये व दुकानदार के साथ मारपीट कर गहने लूट ले गये. इस बात की जानकारी जब बाजार के लोगोें को मिली तो उनके जेहन में दहशत व डर साफ दिख रहा था. पता चला है कि सभी बदमाश किसी पूर्व मंत्री के करीबी लोग थे. दुकानदार दीपक स्वर्णकार ने बुनियादगंज पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लोदीपुर गांव के किसी किसान को दुकानदार ने 2013 में नकली आभूषण दे दिया था. इसके बाद से विवाद चलता आ रहा है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.