आरपीएफ ने चलाया ट्रेनों में चेकिंग अभियान

हर प्लेटफॉर्म पर मुस्तैद हुए जवान विशेष ध्यान रखने का दिया गया निर्देश डीएसपी सुनील कुमार करेंगे मॉनीटरिंग, गायब रहनेवाले जवानों पर होगी कार्रवाई गया : आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने सोमवार को गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 4:39 AM

हर प्लेटफॉर्म पर मुस्तैद हुए जवान विशेष ध्यान रखने का दिया गया निर्देश

डीएसपी सुनील कुमार करेंगे मॉनीटरिंग, गायब रहनेवाले जवानों पर होगी कार्रवाई
गया : आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने सोमवार को गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली महाबोधि एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, कालका मेल, जोधपुर एक्सप्रेस, गया-पटना पैसेंजर, गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान रेल यात्रियों का बैग, ट्रॉली सहित अन्य सामानों को चेक किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने रेल यात्रियों से अपील की है कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत जवानों से शिकायत करें. प्लेटफॉर्म पर तैनात जवान लोगों को सहयोग करेंगे.
डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर के पास तैनात हुए जवान
तीन शिफ्ट में डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) के पास जवानों की तैनाती की गयी है. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन शिफ्ट में डीएफएमडी के पास जवानों की तैनाती की जाये, ताकि, गया रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले रेल यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version