उज्ज्वला योजना से बंटे 30 गैस कनेक्शन
बोधगया : बोधगया के शेखवारा गांव में सोमवार को ग्राम स्वराज अभियान फेज टू के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान बोधगया के बीडीओ विनोद कुमार ने 30 दलित व अतिपिछड़ा परिवारों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. इसी बीच यूनिसेफ के बीएमसी नीरज कुमार अंबष्ठ ने बोधगया के 69 गांवों […]
बोधगया : बोधगया के शेखवारा गांव में सोमवार को ग्राम स्वराज अभियान फेज टू के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान बोधगया के बीडीओ विनोद कुमार ने 30 दलित व अतिपिछड़ा परिवारों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. इसी बीच यूनिसेफ के बीएमसी नीरज कुमार अंबष्ठ ने बोधगया के 69 गांवों में होने वाले विशेष टीकाकरण पर भी चर्चा की. इसमें टीबी, टेटनस, गलाघोंटू, काली खांसी, हेपेटाइटिस -बी, हिब, खसरा, जेई, पोलियो व निमोनिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए समय पर टीकाकरण कराने के बारे में जानकारी दी गयी.