अब ऑक्सीजन देनेवाली एजेंसी ने भी दिया अल्टीमेटम

गया. जेनेरेटर व सफाई की सेवा देनेवाली एजेंसी के बाद अब अस्पतालों में आॅक्सीजन सिलिंडरों की सप्लाइ करने वाली एजेंसी ने भी अपने पुराने बकाये के भुगतान के लिए अल्टीमेटम दिया है. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने प्रभावती अस्पताल प्रबंधन को मौखिक रूप से कहा है कि वह जल्द उसके पुराने बकाये का भुगतान कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 9:49 AM
गया. जेनेरेटर व सफाई की सेवा देनेवाली एजेंसी के बाद अब अस्पतालों में आॅक्सीजन सिलिंडरों की सप्लाइ करने वाली एजेंसी ने भी अपने पुराने बकाये के भुगतान के लिए अल्टीमेटम दिया है. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने प्रभावती अस्पताल प्रबंधन को मौखिक रूप से कहा है कि वह जल्द उसके पुराने बकाये का भुगतान कर दे. एजेंसी को बीते पांच महीने से पैसे नहीं मिलने की वजह से लगभग 1.50 लाख रुपये बाकी हो गये हैं. अब अगर जेनेरेटर सर्विस की तरह इस एजेंसी ने भी काम करना बंद कर दिया, तो एक नयी और बड़ी मुश्किल खड़ी हो जायेगी.
हालांकि मौखिक रूप से भुगतान की मांग करनेवाली एजेंसी ने कहा है कि जीवन से जुड़ा मामला होने की वजह से वह हर संभव प्रयास कर रही है कि अॉक्सीजन सिलिंडर की सप्लाइ फिलहाल रुके नहीं. लेकिन, लंबे समय तक बकाया हो जाने की वजह से उसकी भी मुश्किलें बढ़ जायेंगी.
गौरतलब है कि प्रभावती अस्पताल में पहले से ही तीन महीने का बकाया था. 30 अप्रैल को यहां के अधीक्षक के रिटायर होने के बाद सभी प्रकार के भुगतान बंद हो गये. अधीक्षक नहीं होने की स्थिति में अस्पताल के कामकाज पर कर्ज और बकाये की रकम भारी पड़ती दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version