कांग्रेस होगी मजबूत, तो नहीं रहेगी किसी की जूनियर पार्टी : शक्ति सिंह गोहिल

गया : लंबे अरसे के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए कांग्रेस के बिहार प्रभारी गया में लगातार 24 घंटे कैंप किया. कार्यकर्ताओं के हौसलों से उत्साहित शक्ति सिंह गोहिल ने मंगलवार को शहर के केंदुई में एक कार्यकर्ता के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभात खबर से विशेष बातचीत में पार्टी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 11:19 AM

गया : लंबे अरसे के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए कांग्रेस के बिहार प्रभारी गया में लगातार 24 घंटे कैंप किया. कार्यकर्ताओं के हौसलों से उत्साहित शक्ति सिंह गोहिल ने मंगलवार को शहर के केंदुई में एक कार्यकर्ता के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभात खबर से विशेष बातचीत में पार्टी की भावी रणनीति भी बतायी. गोहिल ने राजद की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब कांग्रेस का घर मजबूत होगा, तो कांग्रेस कभी किसी की जूनियर पार्टी के रूप में नहीं दिखेगी. कांग्रेस भी इक्वल पार्टनर की तरह कामकाज करेगी. उन्होंने कहा कि लोगों में एक उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी उनके लिए कुछ करे. कांग्रेस लोगों की उम्मीदों पर हर हाल में खरा उतरने का प्रयास करेगी. उनका गाेहिल ने कहा कि उनका पहला काम है संगठन को मजबूती देना. बिहार में लोगों की बहुत सारे इश्यू हैं. बहुत सारी समस्या बिहार की जनता की है. कांग्रेस विपक्ष में है, तो एक जिम्मेदार विरोधी दल के नाते कांग्रेस कार्यकर्ता सेंट्रल व स्टेट की सरकार को मजबूर करके लोगों के लिए काम करने की कोशिश करेंगे.

बिहार के विकास को लेकर कांग्रेस बना रही है ब्लू प्रिंट

गोहिल ने कहा कि इसके साथ-साथ कांग्रेस एक ब्लू प्रिंट बनाने जा रही है. सिर्फ शासन मिल जाये, इसके लिए नहीं. अगर कल कांग्रेस बिहार की जनता के आशीर्वाद से यहां शासन में आती है, तो कांग्रेस बिहार के लिए क्या करना चाहती है यह स्पष्ट रहे. सिर्फ जुमले नहीं, जो हो सकता है उन्हीं कामों को उठाया जायेगा. हम काम करके दिखायेंगे. कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ उतरें. हमारी कोशिश होगी कि कांग्रेस जहां से चुनाव लड़े, पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरे. उन्होंने कहा कि उनके बिहार आने के बाद कांग्रेस में गुटबाजी नजर ही नहीं आ रही है.

करते हैं ऑडियोलॉजी इन पॉलिटिक्स

सवालों का जवाब देते हुए गोहिल ने कहा कि कांग्रेस ऑडियोलॉजी इन पॉलिटिक्स करती हैं. सिर्फ पावर की पॉलिटिक्स नहीं करती है और विचारधारा की राजनीति में एक विचारधारा वाले लोगों को साथ लेकर चलती है. पहला काम पार्टी को मजबूत करना है. उसके बाद आगे का प्रोग्राम होगा. वहीं, इस दौरान गोहिल सहित बिहार प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर व प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने गया में रात्रि विश्राम भी किया. साथ ही प्रखंड से लेकर जिला स्तर के एक-एक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बातचीत की.

मां मंगला गौरी, विष्णुपद मंदिर व महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सहित बिहार प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर, प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी, राज्यसभा सदस्य (सांसद) डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा, वजीरगंज विधायक सह पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेता मंगलवार को विष्णुपद मंदिर, मां मंगलागौरी मंदिर व बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. सभी नेताओं को गुजरात प्रांत के पंडा शंभु लाल बिठ्ठल ने पूजा-अर्चना करायी. साथ ही विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव गजाधर लाल पाठक उर्फ गाजो बाबू सहित समिति के अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया और विष्णुपद चरण चिह्न भेंट किया. इस मौके पर गोपाल लाल महतो, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश कुमार, गिरेंद्र कुमार कुशवाहा, ओंकारनाथ सिंह, विजय कुमार मिठ्ठु, शशि किशोर उर्फ शिशु, बाबूलाल सिंह, चैतन्य पालित, शिवशंकर सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, युगल किशोर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version