गया : क्लिनिक से घर लौट रहे चिकित्सक के हाथ बांध कर मां-बेटी से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार, थानाध्यक्ष निलंबित
गया : जिले के गुरारू प्रखंड के कोंच थाना स्थित सोनडीहा गांव के पास लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे करीब दर्जनभर लुटेरों ने पिता के हाथ बांध कर मां-बेटी के साथ गैंग रेप किया. शक के आधार पर करीब 20 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं, पीड़िता ने दो लोगों […]
गया : जिले के गुरारू प्रखंड के कोंच थाना स्थित सोनडीहा गांव के पास लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे करीब दर्जनभर लुटेरों ने पिता के हाथ बांध कर मां-बेटी के साथ गैंग रेप किया. शक के आधार पर करीब 20 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं, पीड़िता ने दो लोगों की पहचान कर ली है. मामले पर संज्ञान लेते हुए मगध रेंज के आईजी नैय्यर हसनैन खान ने कोंच थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, गुरारू में निजी क्लिनिक चलानेवाले आंती थाना क्षेत्र के रहनेवाले चिकित्सक अपनी पत्नी और बेटी के साथ बुधवार की रात घर लौट रहे थे. अभी वह गुरारू प्रखंड के कोंच थाना स्थित सोनडीहा गांव के पास कनौसी रोड पर ही पहुंचे थे कि लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे करीब दर्जनभर लुटेरों ने लूटपाट की नीयत से चिकित्सक की बाइक रुकवायी. हथियार के बल पर लुटेरे तीनों लोगों को बंधक बना कर सड़क से दूर ले गये. इसके बाद पिता के हाथ बांध कर सभी अपराधियों ने मां-बेटी के साथ गैंग रेप किया.
इस संबंध में पीड़ित पिता ने बताया कि क्लिनिक बंद कर बुधवार की रात को पत्नी और बच्चे के साथ आंती थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव लौट रहा था. सोनडीहा गांव के पास कनौसी रोड पर कुछ बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक को रुकवाया. बाइक रोकने पर हथियार के बल पर हम तीनों लोगों को सड़क से दूर एक गड्डे में ले गये. वहां पर दो और लोगों के हाथ-पैर बांध कर बदमाशों ने रखा था. यहां आने पर बदमाशों ने मेरे हाथ बांध दिये और मारपीट कर रुपये, मोबाइल आदि छीन लिये. इसके बाद पत्नी और बेटी के साथ गलत किया.
घटना के संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पूरी घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. शक के आधार पर सोनडीहा गांव से 20 युवकों को हिरासत में लिया गया है. इनमें से दो युवकों की पहचान पीड़िता ने कर ली है. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर घटना में शामिल उनके साथियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
वहीं दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलने पर मामले पर संज्ञान लेते हुए मगध रेंज के आईजी नैय्यर हसनैन खान ने कोंच थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. मालूम हो कि घटना को अंजाम देने से पहले गुरारू से घर जा रहे घोंघी मठ के राजेंद्र यादव और इटवां के छात्र रणधीर कुमार के साथ भी मारपीट कर रुपये और मोबाइल छीनने की घटना को लुटेरों ने अंजाम दिया था.