गया : शिक्षकों ने अपना मनवाया लोहा
सफलता ग्रुप सबसे सफल, सिंगल में सौम्या मिश्रा सर्वश्रेष्ठ गया : शहर के चंदौती मोड़ के पास स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान (एनआइओएस) के द्वारा डीएलएड कोर्स के प्रथम वर्ष के कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने शिक्षण व कला का बेजोड़ प्रदर्शन किया. गुरुवार को कार्यशाला […]
सफलता ग्रुप सबसे सफल, सिंगल में सौम्या मिश्रा सर्वश्रेष्ठ
गया : शहर के चंदौती मोड़ के पास स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान (एनआइओएस) के द्वारा डीएलएड कोर्स के प्रथम वर्ष के कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने शिक्षण व कला का बेजोड़ प्रदर्शन किया. गुरुवार को कार्यशाला में शिक्षकों ने ग्रुप एवं व्यक्तिगत शिक्षण सहायक सामग्री प्रस्तुतिकरण कर खेल-खेल एवं रंगीन चित्रों से शिक्षण पर जोर दिया.
सफलता ग्रुप, रेनबो ग्रुप, जिज्ञासु, विनर, कांफिडेंट, ग्रुप बी, ग्रुप डी व सिंगल प्रतिभागी शिक्षकों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में मौजूद प्लस टू उच्च विद्यालय चंदौती के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं एनआइआेएस के सेंटर को-ऑर्डिनेटर डॉ राजेंद्र प्रसाद, सहायक को-ऑर्डिनेटर सर्वजीत सिंह, साधनसेवी (प्रशिक्षक) अमरजीत कुमार, प्रदीप कुमार एवं शैलेंद्र कुमार ने विजेताओं का चयन किया. शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शन एवं प्रस्तुतिकरण में सफलता ग्रुप ने प्रथम, विनर ग्रुप ने द्वितीय और कांफिंडेंट ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में सौम्या मिश्रा को प्रथम, कुमारी सुधा को द्वितीय व निशी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम की देखरेख कर रहे शिक्षक अमरजीत कुमार ने बताया कि प्रथम स्थान पानेवाले सफलता ग्रुप में कुमारी सुधा, धनंजय कुमार, रुपा कुमारी, कुमारी प्रियंका रानी, खुशबू कुमारी, नुसरत जहां, संजय मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, गीतांजलि कुमारी, श्रुति बाला, निशात परवीन व गजाला परवीन शामिल थीं.
वहीं, दूसरा स्थान प्राप्त करनेवाले विनर ग्रुप में उमेश कुमार, नैयल तबस्सुम, मुकेश कुमार, नूर अफशान, हिना कैसर, सबा परवीन, नाहिदा फिरदौसिया, राकेश कुमार व निशा कुमारी शामिल थीं. वहीं, तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले कांफिडेंट ग्रुप में सुष्मिता कुमारी, नाजिया, आसिफा, प्रियंका कुमारी व प्रीति कुमारी शामिल थीं.