15 दिन पहले भी सोनडीहा के युवकों ने छात्राओं से की थी छेड़खानी, गैंगरेप पीड़िता से आज मिलेंगे पप्पू यादव
गुरारू : बुधवार की रात रोड रौबरी के साथ ही गैंग रेप की घटना के पहले भी सोनडीहा गांव के युवकों ने छात्राओं के साथ छोड़खानी की थी. जानकारी के अनुसार, करीब 15 दिन पहले इस रोड से स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं के साथ कुछ मनचले बदमाश युवकों ने छेड़छाड़ की थी व विरोध करने […]
गुरारू : बुधवार की रात रोड रौबरी के साथ ही गैंग रेप की घटना के पहले भी सोनडीहा गांव के युवकों ने छात्राओं के साथ छोड़खानी की थी. जानकारी के अनुसार, करीब 15 दिन पहले इस रोड से स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं के साथ कुछ मनचले बदमाश युवकों ने छेड़छाड़ की थी व विरोध करने पर उनकी साइकिल की हवा निकाल दी थी.
इसके बाद बवाल बढ़ने पर कोंच व पंचानपुर थाने की पुलिस के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व लोगों के बीच पंचायती की गयी थी. इसके बाद मामले को सुलझा लिया गया था. लेकिन, बुधवार की रात हुई घटना के बाद लोगों का कहना है कि उस वक्त ही दोषियों को सजा दे दी जाती तो उनका मनोबल नहीं बढ़ता और संभवत: ऐसा जघन्य अपराध नहीं करते.
पलायन करने लगे सोनडीहा के लोग
गुरारू : लूटपाट व गैंग रेप की घटना के बाद पुलिस द्वारा सोनडीहा व आसपास के गांवों में अपराधियों की टोह में की जा रही छापेमारी के कारण सोनडीहा गांव के लोग पलायन करने लगे हैं. गुरुवार की शाम को गुरारू रेलवे स्टेशन पर सोनडीहा गांव के करीब 20-25 की संख्या में युवा व पुरुष लगेज के साथ देखे गये. संभवत: इस घटना के बाद की जा रही छापेमारी के भय से लोग फिलहाल पलायन करने के मूड में हैं व ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन का रूख कर चुके हैं. वैसे, घटना के बाद गुरारू क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है व हर ओर इसी बात की चर्चा हो रही है. पुलिस की टीम भी विभिन्न गांवों में छापेमारी में जुटी है.
गैंगरेप की घटना की निंदा
गुरुआ : गुरारू के बहबलपुर गांव में रहकर ग्रामीण चिकित्सक का काम करने वाले की पत्नी व बेटी से दुष्कर्म व मारपीट की घटना की रालोसपा के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र नारायण यादव ने कड़ी निंदा की है.
उन्होंने बताया की केंद्र व राज्य सरकार की घोषणाएं महिलाओं के लिए छलावा साबित हो रही हैं. एक ओर सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की बात करती है, दूसरी ओर महिलाओं के साथ मनचले दरिंदों के द्वारा गैंगरेप किया जा रहा है. इसलिए पुलिस प्रशासन गैंगरेप के आरोपितों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करे, नहीं तो गरीब दलित अतिपिछड़ा विकास मोर्चा के द्वारा आंदोलन किया जायेगा. इसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन पर होगी.
गुरारू में प्रतिरोध मार्च आज
गुरारू : सोनडीहा गांव के पास बुधवार की रात हुई घटना के विरोध में भाकपा-माले द्वारा शुक्रवार को गुरारू बाजार में प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा. माले नेता सह पूर्व जिला पर्षद सदस्य बालेश्वर यादव, उपेंद्र यादव व अन्य नेताओं ने बताया कि घटना के विरोध में गुरारू बाजार के व्यवसायियों से दुकानें बंद रखने की अपील की गयी है.
कोंच थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
कोंच : गुरारू थाने से करीब साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर रौना-कनौसी रोड पर सोनडीहा गांव के पास बुधवार को हुई लूटपाट व गैंग रेप की शिकार महिला के पति द्वारा कोंच थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कांड संख्या 195/18 में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कुछ हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की व एक पेड़ के पास हाथ बांध दिया गया.
इसके बाद उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया गया व बेटी के साथ छेड़छाड़ की गयी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 20 लोगों को पकड़ा गया है व इनमें से दो युवकों की पीड़ित महिला ने पहचान कर ली है. पुलिस की पकड़ में सोनडीहा के 17 व अन्य युवक मंगरौर गांव के बताये जा रहे हैं. हालांकि, पहचान कर लिये गये दोनों युवकों के बारे में फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
अपराधियों के खिलाफ छापेमारी जारी : एसएसपी
गया : गुरारू के सोनडीहा गांव के पास बुधवार की रात सड़क लुटेरों द्वारा राहगीरों से लूटपाट व मारपीट के दौरान एक नाबालिग व उसकी मां के साथ किये गये गैंग रेप की घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. इसके लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है.
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है व इनमें से फिलहाल सोनडीहा गांव के दो युवकों की पहचान कर ली गयी है. अन्य का सत्यापन कराया जा रहा है व घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
पीड़िता से आज मिलेंगे पप्पू यादव
गया. जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो सह सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को गुरारू जायेंगे और सोनडीहा गांव के पास गैंगरेप की घटना का शिकार हुई पीड़ित महिला के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
गैंगरेप के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग
गया : गुरारू के सोनडीहा गांव के पास बुधवार की रात को लूटपाट व मां-बेटी से गैंग रेप की घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने की है.
उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था चरमरा गयी है व पुलिस की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसके लिए शुक्रवार को वह और राजद के राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता पीड़ित परिवार से मुलाकात कर विपक्ष के नेता पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को रिपोर्ट सौंपेंगे. उन्होंने घटना की निंदा करने हुए सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.
डीआइजी व एसएसपी ने थाने में किया कैंप
गुरारू : राहगीरों से लूटपाट व गैंग रेप की घटना के बाद मगध के डीआइजी विनय कुमार, एसएसपी राजीव मिश्रा व अन्य पुलिस पदाधिकारी गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक गुरारू थाने में जमे रहे. इस दौरान अधिकारियों ने गैंग रेप की पीड़ित महिला , उनके पति व बच्ची से घटना से संबंधित जानकारी ली. साथ ही, पुलिस हिरासत में मौजूद युवकों की पहचान भी करायी गयी. डीआइजी ने घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
बच्चों को जिंदा जलाने के मामले में हुई गवाही
छह फरवरी, 2017 को महिला अपने बच्चों को जला कर प्रेमी के साथ हो गयी थी फरार
गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम हसीबुल्लाह अंसारी की अदालत में गुरारू में अपने ही बच्चों को जिंदा जला कर मार देने के मामले में अभियुक्त के पड़ोसी गोपाल कुमार उर्फ गोपाल सिंह की गवाही हुई. उन्होंने अपनी गवाही में कहा है कि छह फरवरी 2017 की रात में उनकी पड़ोसन ब्यूटी देवी ने अपने ही बच्चों को जिंदा जला कर हत्या कर दी थी. इस मामले का खुलासा दूसरे दिन सुबह हुआ जब उसके घर से धुआं उठता दिखायी दिया.
इसके बाद आस-पास के लोगों से जब बातचीत हुई, तो पता चला कि ब्यूटी देवी अपने बच्चों को जला कर प्रेमी के साथ फरार हाे गयी है. वह पलामू की रहने वाली थी और पड़ोसी जितेंद्र कुमार के साथ उसकी शादी हुई थी. उन्होंने अपनी गवाही में यह भी कहा कि अक्सर उनके पड़ोसी के घर से झगड़ा का शोर सुनायी देता था.
बहू व ससुर में अक्सर इस बात को लेकर झगड़ा होता था कि वह किसी शख्स से बात करती रहती है. इस मामले की सूचना ब्यूटी देवी के ससुर उदय कुमार सिंह ने थाने में दर्ज करवायी थी.