सरिया से भरे ट्रक लूट मामले में चार आरोपित हुए गिरफ्तार

चार फरार होनेवालों में एक महिला वार्ड पार्षद का बेटा भी शामिल गया : पिछले छह जून को सरिया से लदे वाहन लूट के मामले में पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने सात टन सरिया और लूट में इस्तेमाल किये गये दो स्कॉर्पियो, तीन मोटरसाइकिलें व लूटी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 4:36 AM

चार फरार होनेवालों में एक महिला वार्ड पार्षद का बेटा भी शामिल

गया : पिछले छह जून को सरिया से लदे वाहन लूट के मामले में पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने सात टन सरिया और लूट में इस्तेमाल किये गये दो स्कॉर्पियो, तीन मोटरसाइकिलें व लूटी गयी गाड़ी को बरामद कर लिया है जबकि ट्रक पर 19 टन सरिया लदा था. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उन अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देने में जुटी है.
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बाराचट्टी थानाक्षेत्र के जयगीर मोड़ के पास स्कॉर्पियो से ओवरटेक कर ट्रक को रोका और गाड़ी के कागजात मांगे. गाड़ी से ड्राइवर को उतार कर बुमेर जंगल में छोड़ दिया और ट्रक सरिया समेत लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि लूट की घटना के बाद शेरघाटी डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इसमें सबसे पहले बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बजरकर गांव के रहनेवाले असरफ का बेटा अफसर को गिरफ्तार किया गया.
अफसर ने पुलिस को बताया कि पप्पू अंसारी ने फोन कर एक ड्राइवर की मांग की उसके बाद दबाव डालने पर एक ड्राइवर का नंबर उपलब्ध कराया. इसकी निशानदेही पर ही अन्य तीन को गिरफ्तार किया गया. साथ ही सात टन सरिया, ट्रक, दो स्कॉर्पियो, तीन बाइक भी बरामद की गयी हैं. उन्होंने बताया कि अन्य तीन में मानपुर जोड़ा मस्जिद का रहनेवाले बरकत अली का लड़का परवेज आलम उर्फ राजू, इसी जगह का रहनेवाले नसीम का लड़का जफर व बाराचट्टी गजरागढ़ का रहनेवाला अलमउद्दीन का लड़का जसीम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version