ट्रेन से यात्री को फेंकनेवालों का चेहरा वीडियो में दिखा, पकड़ने में जुटी पुलिस

रेल एसपी ने कहा, 24 घंटे में की जाये आरोपितों की गिरफ्तारी मृतक की पहचान बदायुं जिले के मो एहसान के रूप में की गयी गया : दून एक्सप्रेस ट्रेन से एक रेलयात्री को फेंकनेवाले अपराधियों का चेहरा वीडियो में कैद हो गया है. वीडियो के माध्यम से ट्रेन से यात्री को फेंकनेवाले अपराधियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 4:37 AM

रेल एसपी ने कहा, 24 घंटे में की जाये आरोपितों की गिरफ्तारी

मृतक की पहचान बदायुं जिले के मो एहसान के रूप में की गयी
गया : दून एक्सप्रेस ट्रेन से एक रेलयात्री को फेंकनेवाले अपराधियों का चेहरा वीडियो में कैद हो गया है. वीडियो के माध्यम से ट्रेन से यात्री को फेंकनेवाले अपराधियों को पकड़ने में पुलिस जुट गयी है. ज्ञात हो कि मंगलवार की रात दून एक्सप्रेस में अपराधियों ने एक यात्री से बहस करते हुए उसे रसलपुर गुमटी के पास ट्रेन से फेंक दिया था. इसमें यात्री की घटनास्थल ही मौत हो गयी थी. मृतक की पहचान बदायुं जिले के अल्लहापुर थाना क्षेत्र के पतासा निवासी मो एहसान के रूप में की गयी है. मृतक की पत्नी सितारा ने गुरुवार की देर रात रेल थाना में अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि ट्रेन में आरपीएफ की स्कॉट की टीम ने अपराधियों से पूछताछ करते हुए एक वीडियो बनायी थी. लेकिन, अपराधी पुलिस को गुमराह कर भागने में सफल हो गये थे, जिसकी तलाश की जा रही है.
मृतक की पत्नी ने वीडियो से की अपराधियों की पहचान
मृतक की पत्नी सितारा को पुलिस ने एक वीडियो दिखाया. सितारा ने वीडियो के माध्यम से अपराधियों की पहचान की है. सितारा ने पुलिस को बताया कि दून एक्सप्रेस में अपने पति और सात बच्चों के साथ सफर कर रही थी. सफर के दौरान तीन युवकों ने सीट पर बैठने को लेकर बहस की थी. इसी दौरान युवकों ने साइकिल रखने की बात करते हुए मारपीट कर दी. सितारा ने पुलिस को बताया कि अपने पूरे परिवार के साथ बरेली स्टेशन से आसनसोल के लिए जनरल बोगी में सवार हुई थी. इसी दौरान आठ-10 की संख्या में युवक ट्रेन में हल्ला करते हुए चढ़े और सीट को लेकर बहस करते-करते मारपीट की. इसके बाद मेरे पति को चलती ट्रेन से फेंक दिया.
वीडियो में तीन अपराधियों के चेहरे आये सामने
इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि वीडियो के माध्यम से तीन अपराधियों का चेहरा समाने आया है, जिनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही तीनों अपराधी गिरफ्त में होंगे. पुलिस ने बताया कि तीनों अपराधियों की पहचान मृतक की पत्नी ने की है. मृतक की पत्नी के बयान दिया है कि तीनों युवकों ने मेरे पति को चलती ट्रेन से फेंक दिया था.
कोडरमा इलाके में हुई छापेमारी
अपराधियों को पकड़ने के लिए कोडरमा इलाके में छापेमारी हुई है. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विजय शंकर कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. गुप्त सूचना मिली है कि चलती ट्रेन में यात्री को फेंकने में कोडरमा इलाके का रहनेवाला एक युवक है. इस संबंध में पुलिस कुछ और नहीं बोल रही है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी होने के बाद इस बारे में बताया जायेगा.
क्या कहते हैं रेल एसपी
इस संबंध में रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गया व कोडरमा की पुलिस को 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने खुद भी रसलपुर गुमटी का निरीक्षण किया. हर मानव रहित रेलवे फाटकों पर अधिकारी व जवानों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन हर रेलवे फाटकों का निरीक्षण करें, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.

Next Article

Exit mobile version