मां ने दो बच्चों को चलती ट्रेन के आगे फेंका, एक मरा
गुरारू/गया : गया-मुगलसराय रेलखंड पर गुरारू रेलवे स्टेशन के रौना रेलवे गुमटी के पास शंकर बिगहा गांव में शुक्रवार को एक क्रूर मां ने अपने दो बच्चों को चलती एक्सप्रेस ट्रेन के आगे फेंक दिया. धीमी गति से चल रही ट्रेन के ड्राइवर ने महिला की हरकत को देख कर इमरजेंसी ब्रेक तो लगाये, पर […]
गुरारू/गया : गया-मुगलसराय रेलखंड पर गुरारू रेलवे स्टेशन के रौना रेलवे गुमटी के पास शंकर बिगहा गांव में शुक्रवार को एक क्रूर मां ने अपने दो बच्चों को चलती एक्सप्रेस ट्रेन के आगे फेंक दिया. धीमी गति से चल रही ट्रेन के ड्राइवर ने महिला की हरकत को देख कर इमरजेंसी ब्रेक तो लगाये, पर दोनों बच्चे ट्रेन की ठोकर से बुरी तरह जख्मी हो गये. इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों व ट्रेन के ड्राइवर ने महिला की पिटाई कर दी. साथ ही बच्चों को इलाज के लिए गुरारू पीएचसी भेजा. घायल बच्ची आठ वर्षीय प्रिया कुमारी व चार वर्षीय बालक को प्राथमिक इलाज के बाद मगध
मां ने दो बच्चों को…
मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. दोनों घायल भाई-बहन को पीएचसी की एंबुलेंस से ही गया ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी. घायल बच्ची का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने महिला की पिटाई करने के बाद उसे गुरारू पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने पीएचसी में इलाज कराने के बाद महिला को रेल पुलिस को सौंप दिया. महिला गुरारू थाने के मलपा गांव के राजकुमार मांझी की पत्नी 27 वर्षीय सुमित्रा देवी है. यह कदम उसने अपने पति से झगड़ा कर उठाया. पुलिस ने मृतक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया.
ट्रेन ड्राइवर ने दिखायी मानवता
इस घटना से 25 मिनट तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. बताया जाता है कि ट्रेन के ड्राइवर दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए चला गया था. ड्राइवर के आने के बाद ट्रेन को गुरारू से रवाना किया गया.
महिला से की गयी पूछताछ
इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि महिला से पूछताछ में पता चला कि वह मलपा गांव के राजकुमार मांझी की पत्नी है. राजकुमार मांझी मलपा गांव के टोलासेवक हैं. वह अपने चार वर्षीय बेटे और आठ वर्षीय बेटी के साथ गांव में रहती थी. पारिवारिक कलह के कारण शुक्रवार को वह दोनों बच्चों की हत्या के इरादे से गुरारू रेलवे स्टेशन के पास शंकर बिगहा गांव आयी. वह किसी भी ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थी. इस बीच, धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस को आते देख उसने अपने दोनों बच्चों को ट्रैक पर धकेल दिया.
गुरारू स्टेशन के रौना रेलवे गुमटी के पास शंकर बिगहा गांव की घटना
पारिवारिक कलह के कारण मां ने उठाया कदम
लोगों ने मां की पिटाई कर पुलिस को सौंपा