गया : मां ने दो बच्चों को चलती ट्रेन के नीचे फेंका, एक की मौत
गुरारू (गया) : गुरारू रेलवे स्टेशन के रौना रेलवे गुमटी के पास शंकर बिगहा गांव में शुक्रवार को एक मां ने अपने दो बच्चों को चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया. ट्रेनचालक ने इस हरकत को देख इमरजेंसी ब्रेक लगाया, पर दोनों बच्चे ट्रेन की ठोकर से जख्मी हो गये. वहीं, घटना देख स्थानीय लोग […]
गुरारू (गया) : गुरारू रेलवे स्टेशन के रौना रेलवे गुमटी के पास शंकर बिगहा गांव में शुक्रवार को एक मां ने अपने दो बच्चों को चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया. ट्रेनचालक ने इस हरकत को देख इमरजेंसी ब्रेक लगाया, पर दोनों बच्चे ट्रेन की ठोकर से जख्मी हो गये. वहीं, घटना देख स्थानीय लोग व ट्रेन के ड्राइवर ने महिला की पिटाई कर दी. महिला गुरारू थाने के मलपा गांव के राजकुमार मांझी की पत्नी सुमित्रा देवी है.