वीडियो के माध्यम से 40 लोगों को किया गया चिह्नित, जांच जारी
रेल एसपी ने कहा चिह्नित लोेगों को हिरासत में लेकर करें पूछताछ गया : दून एक्सप्रेस ट्रेन से एक रेल यात्री को फेंकने वाले अपराधियों का चेहरा वीडियो में कैद हो गया है. इस वीडियो के माध्यम से 40 लोगों को चिह्नित किया गया है. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि एक वीडियो के […]
रेल एसपी ने कहा चिह्नित लोेगों को हिरासत में लेकर करें पूछताछ
गया : दून एक्सप्रेस ट्रेन से एक रेल यात्री को फेंकने वाले अपराधियों का चेहरा वीडियो में कैद हो गया है. इस वीडियो के माध्यम से 40 लोगों को चिह्नित किया गया है. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि एक वीडियो के माध्यम से 40 लोगों को चिह्नित किया गया है. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी गयी है. उन्होंने बताया कि गया रेल पुलिस व हजारीबाग की पुलिस के सहयोग से आरोपितों को पकड़ने के लिए हजारीबाग के इलाकों में छापेमारी की जा रही है. ऐसी सूचना मिली है कि इस मामलेे में दो युवक हजारीबाग के रहने वालेेेे बताये जाते हैं. पुलिस हर स्तर से छानबीन कर रही है.
ज्ञात हो कि मंगलवार की रात दून एक्सप्रेस में अपराधियों ने एक रेलयात्री से साइकिल रखने को लेकर बहस की थी. इसके बाद सीट पर बैठने के लिए बहस हुई थी. बहस करते-करते उक्त यात्री को रसलपुर गुमटी के पास ट्रेन से फेंक दिया था. इसमें रेल यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. मृतक की पहचान बदायुं जिले के अल्लहापुर थाना क्षेत्र के पतासा गांव निवासी मो एहसान के रूप में की गयी थी.
गया रेल पुलिस व हजारीबाग की पुलिस ने की छापेमारी
रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार की देख-रेख में हो रही कार्रवाई
वीडियो से निकाले गये हैं फोटो
रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो के माध्यम से 40 लोगों के फोटो निकाले गये हैं. इसके बाद मृतक की पत्नी सितारा को दिखाया गया है. इसमें कुछ लोगों की पहचान सितारा ने की है. कुछ लोगों को फोटो क्लियर नहीं रहने के कारण पहचान नहीं हुई है. पुलिस इससे ज्यादा कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है.
क्या कहते हैं रेल एसपी
इस संबंध में रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गयी है. आरोपितों को पकड़ने के लिए हजारीबाग व आसनसोल के इलाकों में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे.