10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने किया ”स्वच्छ रेल” नामक एप्लिकेशन

गया : रेलवे ने स्टेशनों को साफ-सुथरा रखने के लिए ‘स्वच्छ रेल’ के नाम से एक एप जारी किया है. इस एप के माध्यम से यात्रियाें के सहयोग से स्टेशनाें पर साफ-सफाई पर नजर रखी जायेगी. अब रेल यात्री स्टेशनों पर कहीं कूड़ा-कचरा देखें तो तुरंत फोटो खींच कर एप के जरिये भेज दें. रेलवे […]

गया : रेलवे ने स्टेशनों को साफ-सुथरा रखने के लिए ‘स्वच्छ रेल’ के नाम से एक एप जारी किया है. इस एप के माध्यम से यात्रियाें के सहयोग से स्टेशनाें पर साफ-सफाई पर नजर रखी जायेगी. अब रेल यात्री स्टेशनों पर कहीं कूड़ा-कचरा देखें तो तुरंत फोटो खींच कर एप के जरिये भेज दें. रेलवे अधिकारियों द्वारा 24 घंटे के अंदर साफ-सफाई करा दी जायेगी. इस संबंध में जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आये दिन रेलवे परिसर में गंदगी को देख बाहर से आये रेल यात्री भड़क जाते हैं और स्थानीय रेलवे अधिकारियों से शिकायत करते हैं.
जैसे-तैसे साफ-सफाई कराने के कारण स्टेशन पूरी तरह से साफ नहीं हो पाता है. इसलिए रेलवे के वरीय अधिकारियों ने एप के माध्यम से सीधे यात्रियों से फीडबैक लेने का निर्णय लिया है और इसलिए इस एप को जारी किया गया है.
भेजें स्टेशनों पर फैले कूड़ा-कचरा का फोटो, 24 घंटे के अंदर होगी सफाई
सभी स्टेशनों पर दी गयी है यह सुविधा
मुगलसराय मुख्यालय अंतर्गत आनेवाले भभुआ, डेहरी, सासाराम, गया, चाकंद, बेला, जहानाबाद, तारेगना सहित अन्य स्टेशनों पर यह सुविधा दी गयी है. इस एप के माध्यम से लोग रेलवे अधिकारियों को सहयोग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें