किसानों को लामबंद करने में जुटे कांग्रेस नेता रजनीश

गया : राज्य में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रत्येक जिले में धरना-प्रदर्शन करेगी. इस आंदोलन की सफलता के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कौकब कादरी ने जिलावार प्रभारी नियुक्त किये हैं. गया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रिका यादव व प्रभारी आजमी बारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं, जहानाबाद उपचुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 6:00 AM
गया : राज्य में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रत्येक जिले में धरना-प्रदर्शन करेगी. इस आंदोलन की सफलता के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कौकब कादरी ने जिलावार प्रभारी नियुक्त किये हैं. गया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रिका यादव व प्रभारी आजमी बारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
वहीं, जहानाबाद उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश कुमार उर्फ झुन्ना द्वारा महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद उन पर पार्टी आलाकमान का भरोसा बढ़ा है. लिहाजा, उन्हें एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस ने जहानाबाद की अहम जिम्मेदारी सौंपी है. प्रदेश प्रतिनिधि श्री कुमार ने अपने प्रभारी जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए संपर्क अभियान तेज कर दिया है.
गांव-गांव में जाकर आंदोलन के लिए किसानों को लामबंद करने में जुट गये हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में किसान दिक्कत में है और उसकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ेगी. गांव से लेकर प्रखंड व शहर तक कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर कर किसानों के लिए संघर्ष को गति देगी.

Next Article

Exit mobile version