बंद रेलवे क्वार्टर से नकद समेत साढ़े छह लाख के सामान की चोरी

गया : डेल्हा स्थित मार्शलिंग यार्ड के सामने बने बंद रेलवे क्वार्टर से 1.84 लाख नकद समेत साढ़े छह लाख रुपये के सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी प्रमोद कुमार सिंह रविवार को दिन में ड्यूटी कर शहर के पंचायती अखाड़ा में रहने वाले एक रिश्तेदार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 5:28 AM
गया : डेल्हा स्थित मार्शलिंग यार्ड के सामने बने बंद रेलवे क्वार्टर से 1.84 लाख नकद समेत साढ़े छह लाख रुपये के सामान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी प्रमोद कुमार सिंह रविवार को दिन में ड्यूटी कर शहर के पंचायती अखाड़ा में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां रात में रुक गये. सोमवार की सुबह जब प्रमोद घर वापस आये, तो देखा कि क्वार्टर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है.
घर के अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा है. रेलवे में एमसीएन (मास्टर क्लास मैन) पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घर में डेढ़ लाख रुपये कार खरीदने के लिए रखेे हुए थेेेे, नोटबंदी के बाद पुराने नोट बदलने के दौरान बैंक ने 30 हजार रुपये के नये नोट दिये थे. शादी-ब्याह में देने के लिए ये नये नोट रखेेेे हुए थे. इसके साथ ही प्रमोद हर रोज कुछ पैसे भगवान की पूजा के नाम पर जमा करते थे, उसमें करीब चार हजार रुपये इकट्ठा हो गये थे. उसे भी चोरों ने नहीं छोड़ा है. पैसों के साथ गहने व कीमती सामान चोर अपने साथ ले गये हैं. नकद व सामान मिला कर चोरों ने लगभग साढ़े छह लाख रुपये पर हाथ साफ किया है. प्रमोद ने बताया कि चोरी की सूचना डेल्हा थाने को दे दी गयी है. डेल्हा थाने की पुलिस ने पहुंच कर जांच-पड़ताल की है.

Next Article

Exit mobile version