समर कैंप में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

गया: डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया में शनिवार को 19 मई से आयोजित समर कैंप का समापन हो गया. कैंप में स्कूल के 60 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. बच्चों ने मूर्तिकला, चित्रकला, टेक्सटाइल डिजाइन, पेंटिंग व शिल्पकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. टेक्सटाइल डिजाइन में अशोक कुमार के मार्गदर्शन में स्वेच्छा राज, मुस्कान आनंद, रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 10:57 AM

गया: डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया में शनिवार को 19 मई से आयोजित समर कैंप का समापन हो गया. कैंप में स्कूल के 60 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. बच्चों ने मूर्तिकला, चित्रकला, टेक्सटाइल डिजाइन, पेंटिंग व शिल्पकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

टेक्सटाइल डिजाइन में अशोक कुमार के मार्गदर्शन में स्वेच्छा राज, मुस्कान आनंद, रिया कुमारी, रियांसिता आनंद व आभा सिन्हा व मूर्ति कला में विक्रांत व मनीष कुमार के मार्गदर्शन में श्रेया वत्स, खुशी कुमारी, पीयूष कुमार व अंशु कुमार शामिल हुए.

चित्रकला में मांडवी पाठक के मार्गदर्शन में अंजलि कुमारी, विजय, सात्विक राज, शिवानी राज, श्रेया व खुशी प्रिया व राज कुमार के मार्गदर्शन में शिल्प कला में साक्षी प्रिया, खुशबू कुमारी, इशिता दत्ता, विधि कुमारी, जया व अंजलि कुमारी शामिल हुईं. कैंप में कृति आर्ट सेंटर के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. स्कूल की प्रभारी प्राचार्या उषा श्रीवास्तव ने बताया कि कैंप में बच्चों की कला लोगों ने खूब सराहा.

Next Article

Exit mobile version