दिन भर चली हीट वेव, सबसे हॉट रहा गया, उत्तर बिहार में 24 जून के बाद दस्तक देगा मॉनसून

गया : माॅनसून में देरी से तपिश बढ़ती ही जा रही है. ऊपर से चिलचिलाती धूप व उमस से लाेग बेहाल हाे रहे हैं. मंगलवार काे गया में दिन भर हीट वेव चला. यहां तक कि मंगलवार को राज्य में सबसे गर्म जिला भी गया ही रहा. माैसम विभाग की मानें, ताे मॉनसून आने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 5:07 AM
गया : माॅनसून में देरी से तपिश बढ़ती ही जा रही है. ऊपर से चिलचिलाती धूप व उमस से लाेग बेहाल हाे रहे हैं. मंगलवार काे गया में दिन भर हीट वेव चला. यहां तक कि मंगलवार को राज्य में सबसे गर्म जिला भी गया ही रहा. माैसम विभाग की मानें, ताे मॉनसून आने में अभी देर है.
प्री मॉनसून बारिश छिटपुट ताैर पर हाे सकती है. यूं तापमान के लुढ़कने की संभावना कम है.
24-25 जून काे तेज आंधी के साथ बारिश हाेने की संभावना जतायी गयी है. मंगलवार काे सुबह से ही कड़ी धूप के साथ गर्म हवा बहने लगी. लू से बदन पर शाेले बरसने जैसा एहसास हाे रहा था. दाेपहर बाद बीच-बीच में बदली और सूर्य की लुकाछिपी से थाेड़ी राहत मिल रही थी, पर गर्म हवा परेशान कर रखी थी. मंगलवार काे गया का अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
उत्तर बिहार में 24 जून के बाद दस्तक देगा मॉनसून
समस्तीपुर : फिलहाल उमस भरी गर्मी से राहत के संकेत नहीं हैं. आगामी 22 जून के बाद मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. इस बीच उच्च तापमान और लू की स्थिति बनी रहेगी. डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार में आम तौर पर मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान है.
22 जून के बाद वर्षा की सक्रियता में हल्की वृद्धि दर्ज की जा सकती है. इसके कारण मधुबनी जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर बिहार के बाकी जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. वर्तमान मौसम की स्थिति के आधार पर मॉनसून का आगमन उत्तर बिहार के जिलों में 24-26 जून तक होने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version